Site icon KPS Haryana News

BSEH Cancel Exam UPDATE: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की सेकेण्डरी व सीनियर सेकेंडरी की रद्द परीक्षा को लेकर बड़ी खबर

16 अप्रैल को संचालित होंगी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी के  रद्द हुए विषयों की परीक्षा

हरियाणा न्यूज टूडे, भिवानी :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HBSE  Board ) के अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने  प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 में परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण जिला नूंह के 03 परीक्षा केंद्रों की रद्द हुई ( HBSE cancel exam date 2024) विषयों की पुन: परीक्षाओं का संचालन 16 अप्रैल, 2024 को जिला मुख्यालय, नूंह पर करवाया जा रहा है। 

डॉ. वी.पी.यादव ने आगे बताया कि परीक्षा केन्द्र आरोही मॉडल व.मा.वि., रेवासन, नूंह की रद्द हुई सैकेण्डरी (शैक्षिक) अंग्रेजी विषय की पुन: परीक्षा हिन्दू व.मा.वि., नूंह-05(बी-2) परीक्षा केन्द्र पर 16 अप्रैल, 2024 को संचालित करवाई जाएगी। 

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., बाडेड, फिरोजपुर झिरका, नूंह की रद्द हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) अंग्रेजी कोर विषय तथा रा.व.मा.वि., उडाका, नूंह  की रद्द हुई इतिहास विषय की पुन: परीक्षाओं का संचालन परीक्षा केन्द्र हिन्दू व.मा.वि., नूंह-05 (बी-2) पर 16 अप्रैल,2024 को  करवाया जाएगा।

उन्होंने  बताया कि इस संदर्भ में सम्बन्धित विद्यालय मुखियाओं को ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्र्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा। इसके पश्चात् परीक्षार्थियों का केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है। 

उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं, ऐसे परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए अनुक्रमांक अनुसार ही निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केन्द्र पर पंहुचना सुनिश्चित करें। सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में व विद्यालय आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें। परीक्षार्थी अधिक जानकारी हेतु अपने सम्बन्धित विद्यालय में समय रहते सम्पर्क करें।

ये खबरें भी पढ़ें:- 

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
घर बैठे फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें 
Jjp को लगा तगड़ा झटका : प्रदेश के बड़े नेता ने जेजेपी को कहा अलविदा, कांग्रेस में शामिल,
Barwala Hisar News : किसान पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल जवाब करने, पुलिस ने किसानों को लिया हिरासत में ,
Hisar News Today : रिहा होते ही किसान पहुंचे SDM  कार्यालय, एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किसानों ने की नारेबाजी ,
नारनौंद एरिया के कई मौजूदा पंचों पर पंचायती व शामलात जमीन कब्जाने के आरोप, पंचायत सदस्यता रद्द कर दोबारा पंचायत चुनाव करवाने की मांग
Hisar News Today : हिसार जिले में उड़ रही सरकारी आदेशों की धज्जियां, स्कूल बस के बोनट व चालक के पास बैठे मिले डेढ़ दर्जन छात्र 
Big accident in Haryana: छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, सरकारी छुट्टी होने के बाद भी धड़ल्ले से खुले निजी स्कूल , 
मौसम विभाग का अलर्ट, मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, हरियाणा में बारिश के साथ ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट, जाने हरियाणा के किन किन जिलों में है अलर्ट ,

Share this content:

Exit mobile version