Breaking News: Sonu Matka killed in police encounter, shot by police on Saturday morning, died in hospital
दिवाली के दिन डबल मर्डर करने के आरोप में पुलिस को थी सोनू मटका की तलाश
Delhi Breaking News : दिवाली के दिन चाचा भतीजे के डबल मर्डर केस में वांछित अपराधी सोनू मटका का शनिवार की सुबह पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया पुलिस एनकाउंटर में सोनू मटका की मौत हो गई। दिवाली के दिन हुए डबल मर्डर के बाद से ही Delhi police और एसटीएफ पुलिस टीम सोनू मटका की तलाश में छापेमारी कर रही थी लेकिन वह पुलिस को हर बार चकमा देकर बच निकलता था।
सोनू मटका की चप्पल और पिस्तौल एनकाउंटर स्थल पर पड़ा हुआ।
फर्श बाजार में पुलिस और सोनू मटका के बीच मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि बागपत मेरठ रोड़ के पास सोनू मटका आया हुआ है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम एक्टिव हुई और UP STF एसटीएफ टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई। इस दौरान हुई फायरिंग में सोनू मटका को पुलिस की गोली लग गई जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल वांटेड सोनू मटका को पुलिस उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का यह एनकाउंटर शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार खबर को अपडेट किया जा रहा है
Share this content: