Breaking News Haryana: हिसार में आठ साल की बेटी की हत्या, बेटी का मर्डर कर पिता ने किया सुसाइड, एच ए यू यूनिवर्सिटी में मिले शव

Breaking News Haryana: Eight year old daughter murdered in Hisar, father committed suicide after murdering the daughter.

लुवास कैंपस में पड़े मिले असिस्टेंट प्रोफेसर व उसकी बेटी के शव, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था मृतक

Screenshot_2024_0311_050118 Breaking News Haryana: हिसार में आठ साल की बेटी की हत्या, बेटी का मर्डर कर पिता ने किया सुसाइड, एच ए यू यूनिवर्सिटी में मिले शव

हरियाणा न्यूज टूडे, हिसार: हिसार में रविवार की शाम को एक व्यक्ति ने अपनी 8 साल की बेटी की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है, साथ ही बेटी के हत्यारे पिता ने भी खुद का गला रेत कर सुसाइड कर लिया। इसकी सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और इस खौफनाक मंदिर का की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर हिसार के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा और एसपी सहित फॉरेंसिक टीम के सदस्य की घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। 

Screenshot_2024_0311_050047 Breaking News Haryana: हिसार में आठ साल की बेटी की हत्या, बेटी का मर्डर कर पिता ने किया सुसाइड, एच ए यू यूनिवर्सिटी में मिले शव

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम को हिसार एचएयू स्थित लुवास कैंपस के डिपार्मेंट आफ वेटरिनरी सर्जरी एंड रेडियोलॉजी में एक कमरा अंदर से बंद होने कि एचएयू पुलिस चौकी को सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन अंदर से ना ही तो कोई आवाज आई और ना ही दरवाजा खुला। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से दरवाजे को तोड़ा और अंदर देखा तो सब सन रह गए। क्योंकि अंदर कमरे में एक 8 साल की बच्ची सहित उसके पिता का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। साथी बच्चों के पेट के आंतें बाहर निकली हुई थी। मृतक की पहचान हिसार के लुवास स्थित डिपार्मेंट आफ वेटरनरी सर्जरी और रेडियोलॉजी में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप गोयल और उसकी 8 साल की बेटी के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम को दी ताकि घटनास्थल से पुख्ता सबूत जुटाए जा सके।

Screenshot_2024_0311_042333 Breaking News Haryana: हिसार में आठ साल की बेटी की हत्या, बेटी का मर्डर कर पिता ने किया सुसाइड, एच ए यू यूनिवर्सिटी में मिले शव
पुलिस पूछताछ करते हुए।‌

 जानकारी के मुताबिक नरवाना निवासी संदीप गोयल सन 2016 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हिसार स्थित निवास में चयनित हुआ था। संदीप गोयल अपनी बेटी और पत्नी के साथ यूनिवर्सिटी के कैंपस में ही बने क्वार्टर में रहता था। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मृतक की पत्नी नीतू गोयल ने बताया कि रविवार शाम को उसका पति संदीप गोयल अपनी 8 साल की बेटी को बाहर घूमने की बात कह कर क्वार्टर से बाहर निकाला था। लेकिन काफी समय भी जाने के बाद वह दोनों वापस घर नहीं पहुंचे।

Screenshot_2024_0311_042521 Breaking News Haryana: हिसार में आठ साल की बेटी की हत्या, बेटी का मर्डर कर पिता ने किया सुसाइड, एच ए यू यूनिवर्सिटी में मिले शव
मृतक असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप गोयल। फाइल फोटो। 

 उनकी तलाश में असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप गोयल की पत्नी नीतू गोयल घर से बाहर निकली और लुवास कैंपस सहित एचएयू यूनिवर्सिटी के  उनकी तलाश की। परंतु दोनों कहीं दिखाई नहीं दिए तो वो लुवास कैंपस स्थित डिपार्मेंट आफ वेटरिनरी सर्जरी एंड रेडियोलॉजी स्थित अपने पति के कार्यालय में पहुंची तो उनके ऑफिस का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने दरवाजे को खुलवाने के लिए आवाज आई तो ना ही तो दरवाजा खुला और ना ही अंदर से किसी की कोई आवाज आई। के बाद उसने इसकी सूचना सिक्योरिटी गार्ड को दी तो सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचा और दरवाजा काफी पीटने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने इसकी सूचना एचएयू पुलिस चौकी में दी। 

पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया तो अंदर का मंजर देखकर सबकी रू कांप उठी। क्योंकि ऑफिस के अंदर 8 साल की बच्ची और उसके पिता का शव खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। साथ ही बच्ची के पेट को भी चीरा गया था, जिसके कारण उसके पेट की आंतें बाहर निकली हुई थी। 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप गोयल मानसिक रूप से परेशान रहता था और उसका उपचार चल रहा था। काफी डॉक्टरों की दवा खाने के बावजूद भी संदीप योयल की बीमारी ठीक होने का नाम नहीं दे रही थी। मानसिक परेशानी के चलते असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप गोयल ने सर्जिकल ब्लेड से अपनी 8 साल की बेटी का गला रेत कर हत्या कर दी और मानसिक परेशानी के चलते ही उसने बेटी के पेट को भी चीर कर देखा। बेटी की हत्या करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप गोयल ने खुद का गला रेत कर सुसाइड कर लिया।

इसकी सूचना मिलती है हिसार पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, एएसपी राजेश मोहन, डीएसपी विजयपाल और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। वही यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर डबल मर्डर की सूचना मिलने पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार देवेंद्र कुमार की घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। सोमवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में जुटी हुई है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा की ताजा खबर 

Hisar Ki khabar: हवाई फायर कर मांगी फिरौती, छः महीने बाद फिरौती मांगने के मामले में एक गिरफ्तार 

Jind news Today 

Haryana News Today 

Hisar Haryana news 

Lok sabha elections 2024 update news 

Hisar  News Today : हत्या के मामले में गवाह की हत्या करने की योजना बनाते हथियारों सहित दो काबू

Hisar Crime News 

हरियाणा में एटीएम फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, हरियाणा पुलिस की मुंबई में बड़ी कार्रवाई ! ATM fraud gang busted  

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment