Breaking News Haryana : माजरा में विरोध तो उचाना में नैना चौटाला के काफिले पर हमला, कई लोग घायल

0 minutes, 10 seconds Read

Breaking News Haryana: Protest in Majra and attack on Naina Chautala’s convoy in Uchana

MyGif_1715350762080 Breaking News Haryana : माजरा में विरोध तो उचाना में नैना चौटाला के काफिले पर हमला, कई लोग घायल


हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

जींद की ताजा खबर : हिसार लोकसभा सीट से जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर उचाना हलके में हमला हो गया। बताया जा रहा है कि किसी ने उनके काफिले की गाड़ी पर ईंट फेंक दी। जिसके बाद जजपा  कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में हाथापाई हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तुरंत मौके पर पहुंचे। वहीं दिग्विजय चौटाला ने इस हमले का आरोप कांग्र्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश पर लगाया है। 

Screenshot_2024_0510_192325 Breaking News Haryana : माजरा में विरोध तो उचाना में नैना चौटाला के काफिले पर हमला, कई लोग घायल

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार लोकसभा सीट से जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला शुक्रवार को उचाना हलके में प्रचार करने के लिए पहुंची हुई थी। लेकिन ग्रामीण उनका विरोध कर रहे थे। जैसे ही उनका काफिला रोजखेड़ा गांव पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद लोग हाथों में काले झंडे लिए हुए थे और उन्होंने उनका काफिला रोककर विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे लगाए। 

Screenshot_2024_0510_192243 Breaking News Haryana : माजरा में विरोध तो उचाना में नैना चौटाला के काफिले पर हमला, कई लोग घायल

काफिला रूकने के बाद जजपा कार्यकत्र्ता  गाडिय़ों से नीचे उतर आए और आपस में भीड़ गए। जजपा कार्यकत्ताओं का आरोप है कि जब ग्रामीण विरोध कर रहे थे तो पीछे से एक गाड़ी में कुछ लोग सवार होकर आए और आते ही मिट्टी के डले फेंकने लगे। इसी बीच किसी ने काफिले पर सिक्योरिटी की गाड़ी पर बड़ी ईंट फें क दी। जिससे  गाड़ी का अगला शीशा टूट गया। उसके बाद ग्रामीणों व जजपा कार्यकत्ताओं में हाथापाई हो गई।  जिसमें कई लोग घायल हो गए। 

Screenshot_2024_0510_192057 Breaking News Haryana : माजरा में विरोध तो उचाना में नैना चौटाला के काफिले पर हमला, कई लोग घायल

अपनी  मां के काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तुरंत मौके पर  पहुंचे और पूरी घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। वहीं हमले की सूचना पुलिस को भी दी गई और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू किया। नैना चौटाला पर हमले की सूचना जैसे ही उनके छोटे बेटे दिग्विजय चौटाला को लगी तो उन्होंने तुरंत एक वीडियो जारी कर इस हमले का आरोप कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश पर लगाते हुए कहा कि ये उनकी पुरानी  फितरत है। वो चुनाव में किसी भी हद को पार कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि किसानों ने भाजपा जजपा उम्मीदवारों के गांव में ना घुसने का ऐलान किया हुआ है और जब भी भाजपा-जजपा उम्मीदवार गांव में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं तो किसान मजदूर संगठन मिलकर  उनका विरोध करते हैं। वीरवार को नारनौंद हलके के गांव माजरा में भी जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला जबरदस्ती गांव में जाना चाहती थी तो ग्रामीणों ने विरोध किया और उन्हें उल्ट पांव वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया। इससे पहले उनके पति  अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह विरोध का सामना कर चुके हैं।  

ये खबरें भी पढ़ें :-

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading