Breaking News Delhi NCR Haryana: सोनीपत में तीन गैंगस्टरों का एनकाउंटर, दिल्ली-हरियाणा के व्यापारियों के लिए सिर दर्द बने गैंगस्टर पुलिस मुतभेड़ में ढ़ेर

0 minutes, 30 seconds Read

 Breaking News Delhi NCR Haryana: Encounter of three gangsters in Sonipat, gangsters who had become headache for the traders of Delhi-Haryana killed in police encounter

हरियाणा न्यूज सोनीपत : हिसार के व्यापारियों पर फायरिंग करते मांगने सहित अनेक मामलों में वांछित चल रहे बदमाशों और सोनीपत पुलिस के बीच शुक्रवार की देर रात मुतभेड़ हो गई। हरियाणा पुलिस व दिल्ली पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन में तीन बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढ़ेर हो गए। पुलिस और बदमाशों की इस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गया। पुलिस ने इस एनकाउंटर को सोनीपत के खरखोदा स्थित रोहतक रोड पर अंजाम दिया। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों पर दिल्ली के बर्गर किंग की हत्या के मामले में भी भगोड़े थे और इन्होंने ही हांसी-हिसार सहित दिल्ली-हरियाणा के व्यापारियों के दिलों में खौफ बिताया हुआ था। West Delhi Burger King murder: Shooters among 3 killed in police encounter in Haryana

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत एसटीएफ प्रभारी योगेंद्र दहिया अपनी टीम के साथ एरिया में ग्रस्त कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि खरखौदा के गांव छिनौली के पास हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटरों को देखा गया है। एसटीएफ टीम तुरंत हरकत में आई और रोहतक बाईपास पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस की न्यू दिल्ली क्राइम पुलिस टीम खरखौदा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान बदमाशों की गाड़ी आई तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन बदमाश नहीं रुके तो पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। ( Delhi NCR Haryana News)

पुलिस और भाऊ बैंक के सारे सूत्रों के बीच काफी देर तक चली गोलीबारी में भाऊ गैंग के तीन बदमाशों को गोली लगी। वही इस मुतभेड़ में दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अरुण को भी गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। क्योंकि इस पूरे ऑपरेशन को न्यू दिल्ली क्राइम पुलिस टीम और सोनीपत एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है। ( Delhi and Haryana police joint encounter )

गोली लगने से घायल हुए दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अरुण और तीनों बदमाशों को पुलिस तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने तीनों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान हिसार जिले के गांव खारिया निवासी आशीष उर्फ लालू, हिसार जिले के गांव खरड़ निवासी सन्नी, सोनीपत जिले के गांव रिंढाना निवासी  विक्की के रूप में हुई। ( kharkhoda encounter news today )

पुलिस का मानना है कि यह तीनों बदमाश फिरौती किंग एवं गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हुए थे और भाऊ के इशारे पर ही हिसार में फिरौती मांगने व्यापारियों पर फायरिंग करने हत्या लूट डकैती सहित इन पर प्रदेश वह आसपास के एरिया में काफी मामले दर्ज थे। पुलिस ने उनके ऊपर कई कई लाखों रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से पांच आधुनिक ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए हैं। ( Haryana police gangster encounter )

गांव खारिया निवासी आशीष उर्फ लालू और गांव खरड़ निवासी सन्नी शराब का कारोबार करते थे। शराब का कारोबार करने के दौरान हुए छूट-मोटे झगड़ों के कारण इन्होंने 7 साल पहले इन्होंने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। हरियाणा सहित दिल्ली में इन दोनों के खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती मांगने सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों गांव खरड़ में शराब ठेकेदार विकास की हत्या के मामले में भी इन दोनों का नाम सामने आया था लेकिन यह दोनों पुलिस की गिरफ्त से अब तक बचे हुए थे। ( latest Sonipat encounter news today

हिसार के Mahindera showroom firing case करने और ऑटो मार्केट के तीन व्यापारियों से फिरौती मांगने सहित हांसी में Hero Agency owner Ravinder Saini murder करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्शन में नजर आए थे और उन्होंने हरियाणा के डीजीपी को पुलिस अधिकारियों की मीटिंग में आदेश दिए थे कि एक हफ्ते का गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले और अपराधियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस कोई भी कदम उठाने से पीछे ना हटे। ताकि अपराधियों के जिलों दिमाग में पुलिस और प्रशासन का खौफ बना रहे। ( Babu gang 3 gangster encounter )

इस टीम ने दिया पूरे ऑपरेशन को अंजाम

इस जॉइंट ऑपरेशन में एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र दहिया, एएसआई रामनिवास, राजेंद्र कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, विकास, रोहित, राकेश कुमार और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम में DCP अमित गोयल, ACP उमेश बर्थवाल] क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर रामपाल, सब इंस्पेक्टर मुकेश, सब इंस्पेक्टर हेमंत, सब इंस्पेक्टर प्रमोद, नरेंद्र कुमार, अमित गुलिया, अमित सिंधु, ओमबीर, संजय, धर्मेंद्र शामिल रहे।

आज के मुख्य समाचार: – 

जींद में एक महीने पहले की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ी,

16 करोड़ रुपए की लागत से बरवाला हल्के की सड़कों का होगा निर्माण, विधायक जोगीराम सिहाग ने किया शुभारंभ

सीएम नायब सैनी का ऐलान : गरीब के सिर पर होगी छत, बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, पंच सरपंचों पर भी मेहरबान

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज, ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के तार हरियाणा, दिल्ली और यूपी से जुड़े,

करनाल फायरिंग मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाले गिरफ्तार

Hisar News Today: रास्ता रोककर दंपति सहित बुजुर्ग महिला 3 से मारपीट, 1 नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Jind News Hindi: धोखाधड़ी कर बुजुर्ग से ठगी सोने की अंगूठी,

नारनौंद एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद 

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading