Haryana में पानी के टैंकर में मिला किशोरी का शव, छोटी दिवाली को हुई थी गायब | Body of teenager found in water tanker / Haryana News Today

Haryana में पानी के टैंकर में मिला किशोरी का शव, छोटी दिवाली को हुई थी गायब | Body of teenager found in water tanker

0 minutes, 6 seconds Read

Body of teenager found in water tanker in Haryana, and she had gone missing on Chhoti Diwali

Faridabad Haryana News Today : हरियाणा के फरीदाबाद में रन फॉर यूनिटी के दौरान सड़कों पर पानी छिड़काव करने के लिए लगाए गए प्राइवेट पानी के टैंकर में दिवाली के दिन एक किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और पानी के टैंकर को काटकर बाहर निकाला। मृतक किशोरी छोटी दिवाली के दिन अज्ञात परिस्थितियों में गायब हो गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक खेल परिसर में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान खेल के मैदान और सड़कों पर पानी चढ़ाने के लिए एक प्राइवेट पानी के टैंकर को लगाया गया था। जब ट्रैक्टर चालक पानी छिड़कने के बाद दोबारा पानी भरने के लिए गया तो जब वह पानी भरने के लिए टैंकर सी पाइप उतारा तो उसमें एक चुन्नी फंसी हुई दिखाई दी। ट्रैक्टर चला कोई समझ में नहीं आया कि यह सुनी आखिरकार पाइप में कैसे फंसी और उसने टैंकर के ऊपर चढ़कर देखा तो अंदर एक लड़की का शौक पड़ा हुआ मिला। उसने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली तो मटर की सहायता से पानी के टैंकर को काटकर लड़की के शव को बाहर निकाला गया।

मृतक लड़की के पहचान के प्रयास किए गए तो उसकी पहचान एसजीएम नगर निवासी 17 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक्का के परिजन मौके पर पहुंचे और बताया कि उनकी बेटी छोटी दिवाली के दिन अचानक गायब हो गई थी उन्होंने काफी तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रही थी।

मृतका मुस्कान के पिता उस्मान ने बताया कि उन्होंने काफी बार अपनी बेटी की परेशानी पूछने का प्रयास किया लेकिन उसने अपनी कोई भी परेशानी नहीं बताई। उन्होंने बताया कि छोटी दिवाली के दिन रात को करीब 9:30 बजे मुस्कान बिना बताए घर से बाहर चली गई और उसके बाद लौटकर नहीं आई। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पानी के टैंकर में कैसे पहुंची और उसका शव पानी के टैंकर में कैसे फंसा इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए।

जांच अधिकारी महावीर कुमार ने बताया कि बढ़ौली गांव के पास पानी के टैंकर में एक किशोरी का शव मिला है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशानी के चलते बीती रात घर से निकल गई थी लेकिन वह पानी के टैंकर में कैसे पहुंची पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच करने में लगी हुई है। बीपीटीपी थाना प्रभारी पूनम हुड्डा ने बताया कि जिस पानी के टैंकर से किशोरी का शव बरामद हुआ है वह NIT 3 के तिकोना पार्क के पास अक्सर खड़ा रहता है। हत्या की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading