blind murder case: deceased wife lover revealed during police remand, case of burning taxi driver alive
बाइक के पेट्रोल से सतपाल ने कार में आग लगाई थी
Gohana News Today : गोहाना क्षेत्र के गांव बिचपड़ी में कार में आग लगाकर टैक्सी चालक नरेंद्र को जिंदा जलाने की वारदात में सदर थाना पुलिस ने आरोपित सतपाल से पुलिस रिमांड से पूछताछ शुरू कर दी है। सतपाल ने नींद की गोलियां पहले खरीद ली थी और वारदात के दिन वह बाइक से पेट्रोल निकालकर बोतल में लेकर गया था। उसने नींद की गोलियां मिलाकर नरेंद्र को शराब पिलाई थी। इसके बाद दोनों गांव बुटाना में ढाबे पर खाना खाने गए थे। वापस आते समय नींद की गोलियों के नशे से जब नरेंद्र बेहोश हुआ तो सतपाल ने पेट्रोल छिड़ककर कार में आग लगाई थी।
बिचपड़ी के नरेंद्र की पत्नी और साल पहले गांव के सतपाल में डेढ़ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। पत्नी के व्यवहार व हावभाव बदलने पर नरेंद्र को उस पर संदेह होने लगा था। इसके बाद पत्नी ने प्रेमी सतपाल के साथ मिलकर नरेंद्र को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। दोनों ने ऐसी योजना बनाई थी कि नरेंद्र की हत्या करने पर किसी को भनक न लगे और आमजन हादसा ही समझें। सतपाल ने मोबाइल पर कई तरह की ऐसी घटनाओं का वीडियो भी देखा। अंत में नरेंद्र को बेहोश करके कार में जिंदा जलाने की योजना बनाई गई। 29 सितंबर 2024 को जब नरेंद्र ड्यूटी से आया तो सतपाल ने शराब पीने के बहाने से उसे अपने पास बुलाया था। वह पहले ही नींद की गोलियां खरीद चुका था और बाइक से पेट्रोल बोतल में डालकर अपने साथ ले गया।
मृतक नरेंद्र कार चलाता रहा और सतपाल उसे नींद की गोलियां मिलाकर शराब पिलाता रहा। इसके बाद दोनों गांव बुटाना में ढाबे पर खाना खाने गए। वापस आने लगे तो नींद की गोलियों ने असर दिखाया और नरेंद्र ने कार रोक दी फिर वह बेहोश हो गया। इसके बाद सतपाल ने बोतल से पेट्रोल छिड़ककर कार में आग लगाकर नरेंद्र को जिंदा जला दिया था।
पुलिस ने जांच की तो नरेंद्र की पत्नी का व्यवहार संदेहजनक मिला और सवालों के जवाब भी घूमा फिराकर दे रही थी। काल डिटेल के रिकार्ड से भी मामला काफी हद तक साफ हो गया। इस पर शनिवार को पुलिस ने नरेंद्र की पत्नी और उसके प्रेमी सतपाल को गिरफ्तार करके वारदात का पटाक्षेप किया। पुलिस सतपाल को पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
30 सितंबर को कार में जला हुआ मिला था शव
नरेंद्र गोहाना में विष्णु नगर में रहने वाले कवल किशोर की स्विफ्ट डिजाइर चलाता था।30 सितंबर की सुबह गांव बिचपड़ी के निकट बुटाना माइनर की पटरी पर हाईवे के पास यह कार जली हुई मिली थी। कार की पिछली सीट पर बाएं जला हुआ शव मिला था। स्वजन ने शव नरेंद्र का होने की शिनाख्त की थी। स्थिति को देखकर चचेरे भाई अनिरुद्ध ने स्पष्ट कर दिया था कि नरेंद्र की हत्या की गई है और शव जलाया गया है। सदर थाना ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
कार में पेट्रोल छिड़ककर आग
लगाई गई थी। सतपाल बाइक से पेट्रोल निकालकर बोतल में भरकर लेकर गया था। नरेंद्र को नींद की गोलियां मिलाकर शराब पिलाई गई थी। बेहोश होने पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई थी। आरोपित से गोलियों का रैपर व खाली बोतल बरामद करनी है।
महिपाल, प्रभारी सदर थाना गोहाना
निर्माणाधीन मकान में सेप्टिक टैंक में डूबने से श्रमिक की मौत
निर्माणाधीन मकान में सेप्टिक टैंक में डूबने से श्रमिक की मौत | Worker dies after drowning in septic tank in house under construction
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.