Blast in Sonipat factory Today: सोनीपत फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो के शव निकाले, दर्जनों घायल

0 minutes, 12 seconds Read

Blast in Sonipat factory, two bodies recovered, dozens injured

कत्था बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट

Photo_1715849468045 Blast in Sonipat factory Today: सोनीपत फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो के शव निकाले, दर्जनों घायल
कुंडली में धमाके के बाद गिरे मलवे में अपनों को तलाशते हुए।

हरियाणा न्यूज टूडे/सोनीपत: जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तो सोनीपत जिले के कुंडली क्षेत्र में जोरदार ब्लास्ट होने धमाके की आवाज सुनकर लोगों की नींद खुल गई और लोग दौड़े दौड़े घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को दिल्ली के नरेला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। धमाके के साथ लगी आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। (Sonipat News Today)

 हरियाणा के सोनीपत में देर को जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास की बिल्डिंगों में भी दरार आ गई और फैक्ट्री का ऊपरी हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। छत का मलवा गिरने से उसके नीचे काम कर रहे लोग उसके नीचे दब गए। सोनीपत के कुंडली क्षेत्र में कत्था बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से आग लग गई और इस हादसे में अब तक दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि करीब दो दर्जन लोगों को घायल होने पर अस्पताल पहुंचाया गया है। (Breaking News Haryana) 

बताया जा रहा है कि इस धमाके के कारण आसपास के कई मकान एस्टग्रस्त हो गए और उनके मलवे के नीचे और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक का माल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया। हिसार से में मरने वालों की पहचान बिहार के रहने वाले गुलाब व बृजेश के रूप में हुई है। ( Haryana News Today)

ये हुए घायल

अंतिमा, प्रियांशी, सुध, बिजेंद्र, जोगेंद्र, पिंकी, जोगेंद्र, बिट्टी, सौरभ, लावण्या (छह महीने) सहित अन्य को कुंडली के नवल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जबकि प्रदीप पटेल, दिनेश पासवान, रमेश, कीर्ति, पुष्पेंद्र, असंजना, संतोष, कपिल, अक्षय, राजपाल, सरोज को दिल्ली के नरेला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। ( latest News Sonipat)

आपको बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले सोनीपत जिले के जहरी गांव में शराब बनाने वाली फैक्ट्री में भी बायलर फटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। लोगों का आरोप है कि रात को समय पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली जिसके कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। घायल मरीजों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन मामले की गहनता से जांच करने में जुटा हुआ है।

ये खबरें भी पढ़ें:-

Road accident on Barwala Agroha road: बरवाला अग्रोहा रोड़ पर सडक़ हादसा, नारनौंद क्षेत्र के युवक की मौत, दो घायल,

Haryana News Today :  हरियाणा के स्कूल में छात्र को अध्यापक ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

Barwala News Today : पाबड़ा गांव में खेत में पानी लगाने गए बुजुर्ग व उसकी पुत्रवधू से मारपीट, मामला दर्ज

हिसार पॉलिटैक्निक कॉलेज के गेट के सामने बस से उतरते ही छात्र को मारी ईंट,

बरवाला चुंगी के पास शराब पार्टी कर रहे दोस्तों पर चाकू से हमला, ई-रिक्शा चालक का फोड़ा सिर, गर्दन पर भी वार,

Hansi News Today: हांसी के नजदीकी गांव में नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी ,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading