Site icon KPS Haryana News

नलवा हल्के में भाजपा को लगा तगड़ा झटका, जांगड़ा समाज ने भाजपा को कहा अलविदा, अनिल मान को दिया समर्थन

कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान ने भाजपा पर साधा निशाना

BJP got  big shock in Nalwa constituency, Jangra community said goodbye to BJP, gave support to Anil Maan

Hisar News: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी पारा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन लोग एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और चुनावी समीकरण बनाने बिगड़ने में लगे हुए हैं। नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव टोकस में भाजपा को उसे समय तगड़ा झटका लगा जब जांगड़ा समुदाय के दर्जनों परिवारों ने भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई। कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान ने कहा कि जो लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं उन्हें भी पुराने कार्यकर्ताओं की तरह पूरा मानसून दिया जाएगा और कांग्रेस पार्टी के सरकार बनने पर पूरे हल्के में समान तरीके से विकास कार्य करवाए जाएंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के 10 साल के शासनकाल से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है क्योंकि पिछले 10 सालों में प्रदेश विकास के मामले में काफी पीछे गया है और पिछड़े प्रदेशों में हरियाणा की गिनती देश के चुनिंदा राज्यों में होने लगी है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो हरियाणा का हर नागरिक खुशहाल था और चारों तरफ विकास की गंगा बह रही थी। उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए कांग्रेस सरकार ने उन्हें सो सो गज के प्लाट दिए थे और उन पर मकान बनाने के लिए भी सरकार ने उनकी आर्थिक मदद की थी लेकिन भाजपा सरकार ने आज तक ना ही तो किसी गरीब को कोई प्लाट दिया है और ना ही सिर प्रतिशत का इंतजाम करने के लिए उनकी आर्थिक सहायता की है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और इस लहर में भाजपा का सुपड़ा साफ होना तय है।

अनिल मान ने कहा कि आज प्रदेश के अधिकतर सरकारी स्कूलों में मध्य और गरीब वर्ग के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन भाजपा की गलत नीतियों के कारण सरकारी स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं और जो स्कूल बच्चे हैं उनमें न ही तो बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापक हैं और ना ही पूरे संसाधन है। भाजपा सरकार नए अध्यापकों की भर्ती करने की बजाय कांग्रेस सरकार द्वारा खोले गए स्कूलों को ही बंद करने पर तुली हुई है ताकि गरीबों के बच्चे पढ़ लिखकर रोजगार की मांगना कर सके।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही प्रदेश के अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों को तुरंत भरा जाएगा और सरकारी स्कूलों की दशा को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि गरीब का बच्चा भी पढ़ लिखकर अपना भविष्य सुधार सके। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है कि कोई पढ़े लिखे ना और सब अनपढ़ रहकर अडानी अंबानी के यहां कम पैसों में नौकरी करें और सरकार से कोई हिसाब किताब मांगने वाला ना बचे।

इस अवसर पर सतीश जांगड़ा कुलदीप जांगड़ा, संदीप जांगड़ा, रणधीर सिंह काजला, जोगाराम काजला, रंधावा काजला, धर्मपाल टोकसिया, विनोद बलोदा, रमेश टोकसिया इत्यादि दर्जनों परिवारों ने भाजपा की नीतियों से तंग आकर अलविदा कह कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई।

सतीश जांगड़ा ने बताया कि पिछले काफी सालों से जांगड़ा समुदाय के लोगों सहित अन्य समुदाय के लोग एक जाति विशेष के लोगों के राजनीति में सक्रियता से काफी परेशान हो चुके थे और उनके द्वारा आए दिन की जाने वाली टिप्पणियों और भाजपा की गलत नीतियों से तंग आकर वह भाजपा को छोड़ रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है क्योंकि कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी की पार्टी है और कांग्रेस पार्टी ने ही गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के हित के लिए अनेक काम किए थे लेकिन भाजपा ने लोगों को आपस में धर्म जात में बांट कर रख दिया है और प्रदेश में विकास नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान एक समाजसेवी है और वह जात-पात से ऊपर उठकर समाज सेवा में अग्रणी रहते हैं और अगर ऐसे प्रत्याशी को चुनकर विधानसभा भेजा जाए तो क्षेत्र के विकास को कोई नहीं रोक सकता।

Share this content:

Exit mobile version