भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने भरा नामांकन, कैप्टन दुत्कारने वाले नेता ने कैप्टन की तारीफ / Haryana News Today

भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने भरा नामांकन, कैप्टन दुत्कारने वाले नेता ने कैप्टन की तारीफ

0 minutes, 7 seconds Read

BJP candidate Captain Abhimanyu filed his nomination, the leader who used to scold Captain praised him – Haryana News Today, Narnaund BJP rally

Narnaund News पूर्व वित्त मंत्री एवं नारनौंद से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कैप्टन अभिमन्यु के बेटे सात्विक सिंधु ने उनके कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा है। इस मौके पर पूर्व विधायक दादा रामकुमार गौतम ने कैप्टन अभिमन्यु को जीत का आशीर्वाद दिया।

नामांकन पत्र भरने से पूर्व भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने अपने पैतृक गांव खांडा खेड़ी में हवन यज्ञ किया। इस मौके पर कैप्टन अभिमन्यु के पारिवारिक सदस्य और समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी माता परमेश्वरी देवी का आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि नारनौंद हलके में आपकी स्थिति बहुत मजबूत है। आज आपमें जो जोश है, उसे मतदान तक बनाए रखना है। आपकी मेहनत के बलबूते नारनौंद में फिर से कमल खिलाना है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में हलके में अनेक विकास कार्य हुए। इस बार युवाओं के रोजगार पर विशेष फोकस रहेगा। युवा वर्ग को उच्च शिक्षा तथा उन्हें रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान करने के लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है। भाजपा की प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने पर नारनौंद हलके में विशेष कोचिंग सेंटर तथा रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा देश व प्रदेश की जनता के लिए आशा की किरण है। कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के लोग जनता को बरगलाना चाहते हैं लेकिन जनता उनके कारनामों को अभी तक भूली नहीं है।

कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

इसके बाद कैप्टन अभिमन्यु ट्रैक्टरों के काफिले के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खांडा खेड़ी से नारनौंद एसडीएम कार्यालय के लिए रवाना हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोश तथा उत्साह देखने को मिला। कैप्टन अभिमन्यु का काफिला जहां जहां से होकर गुजरा ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading