Hisar Bus stand और रेड स्क्वेयर मार्केट से बाईक चोरी
Bikes stolen from Hisar bus stand and Red Square market
Haryana News Today : हिसार शहर के बस स्टैंड और रेड स्क्वेयर मार्केट से बाईक चोरी होने के मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव खोखा निवासी अंकित ने बताया कि रविावर को वो अपने हिरो स्पलेंडर bike HR20AJ-0373 को हिसार बस स्टैंड पर खड़ा करके बस में सवार होकर सिरसा चला गया था लेकिन जब वापिस आकर देखा तो उसका मोटरसाईकिल गायब मिला। उसने आसपास काफी तलाश की, परंतु मोटरसाईकिल का कोई सुराग नहीं लगा। City police station Hisar ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मिलगेट हिसार निवासी कर्मवीर ने बताया कि वो मार्किटिंग का काम करता है और शनिवार शाम को अपनी मोटरसाईकिल HR20U – 7891 पर सवार होकर रेड स्कवेयर मार्केट में गया था और बाइक को खड़ी कर काम पर लग गया था। जब रविवार की सुबह बाहर आकर देखा तो उसका बाइक गायब मिला। उसने इसकी शिकायत तुरंत ही पुलिस को दी तो पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment