Bike stolen from private hospital in Hisar and scooty stolen from Defence Colony
अस्पताल में भर्ती भांजी से मिलने आए मामा की बाइक चोरी
Hisar Haryana News Today : हिसार के बस स्टैंड के पास ऋषि नगर स्थित एक निजी अस्पताल मैं भारती अपनी भांजी से मिलने गए सिसाय गांव के एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चोरी करके फरार हो गए। वही कोर्ट के सामने डिफेंस कॉलोनी में एक मकान के सामने खड़ी स्कूटी को भी अज्ञात चोर चुराकर ले गए। हिसार पुलिस ने दोनों ही मामलों में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
हिसार से सिसाय गांव के युवक की बाइक चोरी
हिसार पुलिस को दी शिकायत में गांव सिसाय निवासी बीमार होने के कारण उसकी भांजी को हिसार के ऋषि नगर स्थित जानकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है और वह अपनी भांजी से मिलने के लिए अपनी मोटरसाइकिल HR31F- 2289 पर सवार होकर सुबह करीब 9 बजे हिसार पहुंचा था और उसने अपना मोटरसाइकिल अस्पताल के बाहर खड़ा कर दिया था। सचिन ने बताया कि करीब 1 घंटे बाद जब वह हॉस्टल से बाहर आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल गया मिला। उसने आसपास काफी पता किया लेकिन उसके मोटरसाइकिल के बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
डिफेंस कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी
वहीं गांव कंवारी निवासी रविंद्र रविंद्र ने कोर्ट परिसर चौकी पुलिस में बताया कि इन दिनों वह डिफेंस कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है और उसने अपने होंडा अवतार स्कूटी को शाम को करीब 4:00 बजे अपने मकान के सामने खड़ा किया था। उसके बाद वह घर में काम पर लग गया और करीब सात आठ बजे जब संभाला तो उसकी HR48B- 0943 स्कूटी गया मिली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.