bike riding youths shot young man In Fatehabad, shot him in broad daylight at the square due to old enmity
हरियाणा न्यूज, रतिया : मंगलवार शाम को फतेहाबाद जिले के रतिया शहर के मॉडल टाऊन के समीप अग्रसैन चौक पर बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी। दिन-दिहाड़े पाश क्षेत्र के चौक पर गोली चलने से लोगों में दहशत फैल गई है। घायल हुए युवक जगसीर सिंह पुत्र दविंद्र सिंह निवासी सुखमनमपुर को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे अग्रोहा मैडीकल रैफर कर दिया है।
गोली चलने की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। अस्पताल में उपचाराधीन घायल जगसीर सिंह ने करीब आधा दर्जन युवक काला, मक्खन, सुमित, हैप्पी, टिंकू, सुंदर आदि पर गोली मारने का आरोप लगाते बताया कि उसकी उक्त लोगों के साथ पुरानी रंजिश है।
उन्होंने बताया कि आज शाम को जब वह अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक द्वारा अग्रसेन चौक रतिया के समीप जा रहा था तो इसी दौरान ही बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने उसको घेर लिया। घायल ने आरोप लगाया कि इस दौरान उनके पास पिस्तौल आदि थे और आते ही उस पर गोलियां चला दी।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त गोलियां उसकी गर्दन व पीठ के कुछ हिस्सों में लगी है। इधर दिन-दिहाड़े गोली चलने की घटना के पश्चात शहर के पॉश क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें भी मौका स्थल पर पहुंच गई है।
इस संदर्भ में जब शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि जैसे ही गोली चलने व युवक के घायल होने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते ही उपरोक्त घटना हुई है।
उन्होंने यह बताया कि संबंधित घायल युवक हमला करने वालों की संख्या आधा दर्जन युवकों के नाम बता रहा है, जबकि एक टीम मौकास्थल पर भेज दी गई है और वहां लगे सी.सी. कैमरों की जांच-पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा।
Share this content: