Bike riding miscreants beat up a man and demanded ransom
Rewari News: Delhi Jaipur highway स्थित रूध फ्लाईओवर के समीप मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों ने एसके फोरलिफ्टर के वर्कशाप के कर्मचारियों से मारपीट कर गोली मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
बावल के रहने वाले शीशराम ने हाईवे पर रूध फ्लाईओवर के समीप जेसीबी मशीन व फोरलिफ्ट का वर्कशाप है। मंगलवार दोपहर 12 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे। तीनों युवकों ने वहां कार्य करने वाले एक कर्मचारी को गोली मारने की धमकी देते हुए रुपये की मांग की। कर्मचारी ने विरोध किया तो तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की। वहां मौजूद एक अन्य कर्मचारी ने तीनों बदमाशों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसके जवाब में तीनों बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों पर पत्थर फेंके और जब शोर मचाया तो तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच वर्कशाप के मालिक शीशराम पहुंच गए।
11 नवंबर को सराफा व्यापारी को लूटकर मारी थी गोली
11 नवंबर को बावल शहर के कटला बाजार में दिनदहाड़े एक सराफा व्यापारी के शोरूम में बाइक पर सवार होकर तीन बदमाशों ने व्यापारी के बेटे को गोली मारकर लूटपाट की थी। इस मामले में भी पुलिस की बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है। इस मामले में व्यापारियों ने 24 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया हुआ है। मात्र नौ दिन में यह दूसरी घटना है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी के आधार 3 पर बदमाशों की पहचान की जा रही है, लेकिन पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। – सुरेंद्र श्योराण, डीएसपी बावल
लोहारी राघो में 200 करोड़ की पंचायती जमीन-जोहड़ों पर किए अवैध कब्जों का मामला, अवैध कब्जाधारकों की सिट्टी-पिट्टी गुम
Illegal occupation of Panchayat land: लोहारी राघो में 200 करोड़ की पंचायती जमीन-जोहड़ों पर किए अवैध कब्जों का मामला, अवैध कब्जाधारकों की सिट्टी-पिट्टी गुम
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.