Site icon KPS Haryana News

हांसी में बाइक सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने पिस्तौल तान की लूट, मामला दर्ज

 bike riders robbery a man at gunpoint on the pretext of asking for directions in Hansi 

हरियाणा न्यूज हांसीः हांसी शहर में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुकें हैं कि द्वारा बदमाशों का एनकाउंटर करने के बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बीती रात बाइक सवार दो युवकों ने पिस्तौल के बल पर रेहड़ी चालक से चार हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने डायल 112 पर लूट की सूचना दी। घटना बुधवार की देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार रूपनगर कालोनी निवासी बुजुर्ग कृष्ण कुमार ने बताया कि वह कई साल से बसस्टैंड के पीछे फ्रूट की रेहड़ी लगाता है। वह काम खत्म करके रात करीब 9 बजे पैदल घर जा रहा था तो बाइक सवार दो युवकों ने उनसे हिसार चुंगी का रास्ता पूछा। इस पर कृष्ण कुमार ने बाइक सवार युवकों को कहा कि उसको भी वहीं जाना है। इस दौरान कृष्ण कुमार उनकी बाइक पर बैठ गया। उसके बाद दोनों बाइक सवार उनको सरकारी अस्पताल के सामने प्लाट में ले गए।

 कृष्ण कुमार ने बताया कि उन दोनों युवकों ने उनके साथ मारपीट की। फिर बाइक सवार एक युवक ने उनको पिस्तौल दिखाई और उनसे करीब चार हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने उनके फोन का सिम कार्ड भी निकाल लिया। बाइक सवार युवकों ने कृष्ण को यह भी धमकी दी कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो तुम्हें जान से मार देंगे। कृष्ण कुमार ने लूट की सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 ने मौके पर पहुंच कर कृष्ण कुमार से घटना की पूरी पूछताछ की।

आज की हरियाणा की ताजा खबरें:- 

नारनौंद क्षेत्र का फौजी जम्मू कश्मीर में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार

रेवाड़ी में जींद जिले के युवक ने लगाया फंदा, जेब से मिला सुसाइड नोट, तीन दिन पहले पत्नी गई थी गांव, प्राइवेट फैक्ट्री में करता था नौकरी,

जींद में सेंट्रल बैंक लूटने का आरोपित साढ़े तीन साल बाद गिरफ्तार

नारनौंद में लोगों ने लगाया जाम, गंदे पानी की निकासी नहीं होने से परेशान लोगों ने लगाया जाम

केएमपी पर हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, गाड़ी की बैटरी, मोबाइल फोन व नगदी चोरी

Rohtak Jile Ki News : सुनारियां गांव के युवक पर जानलेवा हमले करने के मामले में 3 गिरफ्तार

हरियाणा-पंजाब बार्डर पर किसानों की हलचल हुई तेज, बार्डर खुलते ही करेंगे दिल्ली कूच

Sonipat Crime News: गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप,

Share this content:

Exit mobile version