Bike rider dies in Uchana road accident, car hits bike on Chhatar Thua Road
जींद जिले के उचाना में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घरेलू को उपचार के लिए अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
शनिवार की देर शाम जींद जिले के छातर थुआ रोड़ पर एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवारियों को सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को उपचार के लिए उचाना के नागरिक अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पुलिस को दिए बयान में थुआ निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ बाइकों पर सवार होकर उचाना में अपने चाचा के घर पर आए हुए थे। जब शनिवार की देर शाम वह और उसका चाचा गुलाब एक मोटरसाइकिल पर जा रहे थे तो दूसरे मोटरसाइकिल पर उसके चाचा का लड़का अजीत गांव के लिए रवाना हुआ था।
शिकायत में पवन ने बताया कि अजीत उनके आगे आगे अपनी बाइक लेकर चल रहा था और वह पीछे-पीछे जा रहे थे। जब वो छातर गांव के प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे तो थुआ गांव की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई और अजीत के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही अजीत मौके सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल होकर लहुलुहान हो गया। वह तुरंत ही अजीत को एक प्राइवेट साधन में लेकर उपचार के लिए उचाना के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसके चचेरे भाई अजीत को मृत घोषित कर दिया।
उचाना थाना पुलिस हादसे की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उचाना थाना पुलिस ने पवन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए HR07AE-3507 कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
Share this content: