Bike rider dies in Hisar road accident, pickup hits bike
रायपुर रेलवे फाटक के पास हादसा
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार रायपुर रोड पर एक पिकअप चालक ने लापरवाही से अपनी गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस हिसार मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
हिसार शहर के निकटवर्ती गांव सातरोड़ खास निवासी बलराज ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य करता है और उसके तीन बच्चे हैं। उसका छोटा बेटा 26 वर्षीय चंद्र मोहन भी मजदूरी करता था और 16 अगस्त को काम करने के लिए बाइक पर सवार होकर मिल गेट हिसार गया हुआ था। जब वह काम धंधा करके वापस अपने घर आ रहा था और जैसे ही वह करीब रात 8 बजे रायपुर रोड़ फाटक को क्रॉस कर आगे बढ़ा तो सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी में उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी और मौके से गाड़ी चालक फरार हो गया। पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से उसका बेटा सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी तो एंबुलेंस की मदद से उसके बेटे चंद्र मोहन को गंभीर अवस्था में हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 2 दिन जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए उसके बेटे चंद्र मोहन की 18 अगस्त को मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.