Bike rider dies in Barwala accident, accident caused by bus collision
बरवाला उचाना मार्ग पर गांव मतलौडा व सरहेड़ा गांव के बीच प्राइवेट बस की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मिली जानकारी के मुताबिक बरवाला उचाना मार्ग पर गांव मतलौडा के पास बस की टक्कर लगने से बाइक सवार सडक़ पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए बरवाला अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गांव संदलाना निवासी 20 वर्षीय पंकज के रूप में हुई।
मृतक के परिजनों का कहना है कि पंकज 27 अप्रैल की रात को करीब 8 बजे अपने पिता सुभाष को लाने के लिए मतलौडा गांव गया था और उसके पिता ने उसे पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के लिए भेज दिया। जम वो मतलौडा से सरहेड़ा रोड़ पर पंप पर जा रहा था तो किसी अज्ञात बस चालक ने उसके बाइक को टक्कर मार दी और एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाई व एक बहन थे। मृतक पंकज अविवाहित था और गांव गांव जाकर सब्जी बेचने का काम करता था। हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के चाचा अशोक कुमार की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Adampur Person Missing, विवाहिता डेढ साल की बेटी सहित मायके से फरार,