Bike rider died after being hit by an unknown vehicle on Jind Narwana bypass
Jind Haryana News : जींद के नरवाना बाइपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक चार बच्चों का पिता था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के शव की पहचान वीरवार की दोपहर को हो पाई तो पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम जींद के नरवाना बाइपास पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके कारण बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगिरों ने घायल को उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना जींद पुलिस को दी। लेकिन इस सडक़ हादसे में घायल की पहचान नहीं हो पाई।
जींद जिले के गांव दरियावाला निवासी विशाल ने बताया कि वो इस समय जींद की चंद्रलोक कॉलोनी में रहते हैं और मोहनगढ़ छापड़ा स्थित एक र्इंट भट्ठे पर पूरे परिवार के सदस्य मजूदरी करते हैं। 12 मार्च की शाम को उसका पिता राजेश ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके अपनी बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा।
वीरवार की सुबह जब वो अपने पिता की तलाश कर रहे थे तो जींद के नरवाना बाइपास पर उसके पिता की बाइक पड़ी हुई मिली। जब उन्होंने इसके बारे में पता किया तो इस सडक़ हादसे में घायल को जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जब वो अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में लगी चोटें के कारण उसके पिता राजेश की मौत हो गई है।
पुलिस को दिए ब्यान में मृतक के बेटे विशाल ने बताया कि वो दो भाई व दो बहनें हैं और सभी अविवाहित हैं। उसके पिता की बाईक को किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारकर एक्सीडेंट किया है। जिससे उसके पिता की मौत हो गई। जींद सदर थाना पुलिस ने विशाल की शिकायत पर कारवाई करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
Jind Rohtak Road : इंडस कॉलेज के पास हादसा, जींद में बुआ से मिलने आए थे युवक,
हिसार ट्रांसपोर्ट गोदाम में चोरी, दो लाख रुपए व अन्य सामान चुराकर मौके से फरार चोर,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.