उचाना में दुकानदार को चकमा देकर एक लाख रुपए चुराकर बाइक सवार फरार

Bike rider absconded after cheating shopkeeper in Uchana and stealing one lakh rupees

Uchana News : जींद जिले के उचाना अनाज मंडी में एक करियाण की दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आए तीन बाइक सवारों ने दुकान से एक लाख रुपए की नगदी चोरी करने का मामला सामने आया है।‌ उचाना थाना पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बाइक सवार युवकों का कोई पता नहीं चला है और पुलिस उनके पहचान के लिए आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

जींद जिले के उचाना मंडी के रहने वाले रजत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने उचाना अनाज मंडी में गोयल ट्रेनिंग कंपनी के नाम से करियाणा की दुकान की हुई है।‌ रजत ने बताया कि 24 दिसंबर की शाम को करीब 4 बजे वह दुकान पर ही बैठा हुआ था कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। जिनमें से दो युवक बाइक से उतरकर उसकी दुकान में आ गए। जबकि एक युवक बाइक पर ही बाहर बैठा रहा। अरे जितने बताया कि दुकान में आए युवकों ने उसे फेस वॉश मांगा तो वह अंदर से फेस वॉश लाने के लिए गया तो उसके साथ एक युवक अंदर चला गया जबकि एक ही वक्त दुकान के गल्ले के पास ही खड़ा रहा।

जब वह अंदर जाकर तीसरे युवक को फेस वॉश दिख रहा था तो इतनी देर में बाहर खड़े युवक ने आवाज देकर अंदर से अपने साथी को बुला लिया और फटाफट बाइक पर बैठकर वहां से भाग गए। उसे उन युवकों पर शक हुआ तो उसने जाकर बाहर अपने काउंटर के गल्ले को चेक किया तो देखा कि गले के अंदर रख एक लाख रुपए की नगदी गायब मिली। उचाना थाना पुलिस ने रजत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात बाइक सवारी के खिलाफ दुकान से चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

हरियाणा में लगे भूकंप के तेज झटके, हरियाणा के सोनीपत में भूकंप का केंद्र, 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment