हिसार सिविल अस्पताल में ट्रैनिंग पर गए युवक का बाइक चोरी

हिसार सिविल अस्पताल में ट्रैनिंग पर गए युवक का बाइक चोरी

Bike of youth who went for training at Hisar Civil Hospital was stolen

हिसार के सिविल अस्पताल से बी फार्मेसी कर रहे एक युवक का अस्पताल की पार्किंग से बाइक चोरी हो गया। बाइक चोरी का पता तब चला जब युवक अपनी ट्रैनिंग कलास से बाहर पार्किंग में आया तो उसका बाइक नहीं मिला। पीडि़त युवक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है।

हिसार सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव चिकनवास निवासी आदित्य ने बताया कि वो हिसार के नागरिक अस्पताल से बी-फार्मेसी की ट्रैनिंग कर रहा है। आदित्य ने बताया कि मंगलवार को वो अपने भाई अंकित का स्पलेंडर मोटरसाईकिल एचआर24वाई-2640 पर सवार होकर ट्रैनिंग कलास लगाने के लिए नागरिक अस्पताल हिसार आया था और उसने अपना मोटरसाईकिल नागरिक अस्पताल हिसार की पार्किंग में खड़ा किया था।

आदित्य ने बताया कि जब दोपहर को करीब तीन बजे वो ट्रैनिंग कलास खत्म कर अपने बाईक के पास अस्पताल की पार्किंग में पहुंचा तो उसे उसकी बाइक नहीं मिली। उसने आसपास काफी तलाश की और पूछताछ भी की, लेकिन उसकी बाइक का कोई पता नहीं चला। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। सिटी थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 


Discover more from Daily Haryana News - Daily Haryana ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Daily Haryana News - Daily Haryana ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading