उकलाना व नारनौंद विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस नेता करेंगे आज करेंगे नामांकन, कांग्रेस की टिकट सबको चौंकएगी

Big news regarding Uklana and Narnaund assembly elections, Congress leaders will file nomination today – Haryana news today, Haryana Congress list update

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हिसार जिले की नारनौंद, उकलाना विधानसभा सीट हॉट सीट बन गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन तक हिसार जिले की दो विधानसभा सीटों सहित सोना और भिवानी विधानसभा सीट पर वीरवार की सुबह 9:30 बजे तक भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया। लेकिन अटकलें का बाजार गर्म है और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी टिकट की दावेदारी जाता रहे हैं। परंतु नारनौंद विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक प्रोफेसर राम भगत, कांग्रेस नेता जस्सी पेटवाड़ और डॉ अजय चौधरी आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। परंतु करीब 9:30 बजे उकलाना विधानसभा सीट से पूर्व विधायक नरेश सेलवाल को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।नारनौंद विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक टिकटों का ऐलान नहीं किया गया है। परंतु कांग्रेस के तीन दिग्गज नेता अपनी-अपने टिकट की दावेदारी मजबूत मान रहे हैं। डॉ अजय चौधरी सिंघवा राघो से रोड शो करते हुए नारनौंद पहुंचेंगे। वहीं कांग्रेस के नेता प्रोफेसर राम भगत अपने गांव से जुलूस निकालते हुए नामांकन पत्र दाखिल करने नारनौंद पहुंचेंगे। वहीं टिकट की दौड़ में सबसे मजबूत दावेदार और विपक्षियों के पसीने छूटाने वाले कांग्रेस नेता जस्सी पेटवाड़ दी अपनी नामांकन पत्र की तैयारी करने में जुटे हुए हैं। बाकायदा जस्सी पेटवाड़ ने अपने समर्थकों के पास रात 2 बजे ही सोशल मीडिया पर मैसेज छोड़ दिया था कि सभी अपने तैयारी में जुट जाएं और टिकट उनकी पक्की है। लेकिन अभी तक नारनौंद हल्के के लोगों की सांसें कांग्रेस की टिकट को लेकर अटकी हुई है।वही उकलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के सबसे मजबूत नेता एवं पूर्व विधायक नरेश सेलवाल को कांग्रेस ने टिकट दे दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों की मीटिंग हिसार में बुलाई है और वह हिसार में ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।screenshot_2024_0912_1006396648878488544382567 उकलाना व नारनौंद विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस नेता करेंगे आज करेंगे नामांकन, कांग्रेस की टिकट सबको चौंकएगीहरियाणा के ताजा समाचार :-
हरियाणा मौसम में बदलाव, तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, डेमोंस में बारिश बढ़ाएगी किसानों की परेशानी,
कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिए जारी, चार सीटें होल्ड, कांग्रेस समर्थकों की उड़ी नींद, कई नेता बिना टिकट मिले आज करेंगे नामांकन, नारनौंद, उकलाना, सोहना और भिवानी विधानसभा सीटों सहित चार पर फंसा पेंच, हांसी, बरवाला, नलवा, हिसार, आदमपुर, बवानी खेड़ा और जींद के उम्मीदवारों का ऐलान, सावित्री जिंदल और निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान रह गए देखते, जेपी और सुरजेवाला के बेटों को टिकट,
रावतखेड़ा में बुजुर्ग महिला की हत्या,दामाद ने कुल्हाड़ी से वार कर की सास की हत्या,
इनेलो की रैली में चक्का जाम! उमेद लोहान‌ के नामांकन सभा में भीड़ देख विरोधी भी हैरान!
गुटों में बंटी कांग्रेस का एजेंडा झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना है : डा. सतीश पूनिया,
नारनौंद मंगलमुखी प्रधान पर हमला कर छीनी गाड़ी, हमलावर दोनों लूटेरे गिरफ्तार,

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Previous post

रावतखेड़ा में बुजुर्ग महिला की हत्या,दामाद ने कुल्हाड़ी से वार कर की सास की हत्या

Next post

नारनौंद से जस्सी पेटवाड़ व उकलाना से नरेश सेलवाल होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार, नलवा हल्के में बगावत के आसार

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading