हिसार से बड़ी खबर : चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज

0 minutes, 6 seconds Read

Big news from Hisar : FIR will be filed against employees who are negligent in election duty

 

डिस्पैच सेंटर से हस्ताक्षर करके पोलिंग टीम के साथ मतदान केंद्र नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों पर दर्ज की जाएगी एफआईआर

Haryana News Today : अगर आपके बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी है और आपसे कोई गलती हुई है तो सावधान हो जाए क्योंकि चुनाव ड्यूटी में कोताही बरसाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ चुनाव आयोग ने सख्त अपना लिया है। हिसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़े निर्देश दिए हैं कि चुनाव में ड्यूटी करने वाला यदि कोई कर्मचारी डिस्पैच सेंटर से हस्ताक्षर करके मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्रों के निरीक्षण के दौरान दी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बने ईवीएम रिसीविंग सेंटर पर पर्याप्त प्रबंध व व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुरूप करने को सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 

विधानसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीसी सभागार में वेब कास्टिंग का ट्रायल रन किया गया। इस जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से मतदान प्रक्रिया की हर गतिविधि पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

इस दौरान नलवा विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी सी. जयाश्रद्घा, एसीयूटी कनिका गोयल, हिसार विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, बरवाला विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल, नारनौंद विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, उकलाना विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार यादव, आदमपुर विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल, पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी राजेश खोथ, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान सहित उपस्थित रहे।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading