ढुल खाप पंचायत में बड़ा फैसला, जेपी दाढ़ी कटवाकर बिंदी लिपस्टिक और पाउडर लगाकर वोट मांगने आए तो दूंगी वोट / Haryana News Today

ढुल खाप पंचायत में बड़ा फैसला, जेपी दाढ़ी कटवाकर बिंदी लिपस्टिक और पाउडर लगाकर वोट मांगने आए तो दूंगी वोट

Big decision in Dhul Khap Panchayat, if JP shaves his beard and comes to ask for votes wearing a bindi, lipstick and powder, I will vote for him kaithal News,

खाप पंचायत के फैसले से जेपी और कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण की बढ़ी मुश्किलें

Haryana News Today : महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हिसार से लोकसभा सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी और कलायत विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण की मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि गांव सेरधा में आयोजित ढुल खाप पंचायत ने बड़ा फैसला लेते हुए जेपी और उसके बेटे का बहिष्कार कर निर्दलीय उम्मीदवार अनीता ढुल का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस नेत्री सविता ढुल ने भी मोर्चा खोलते हुए एक कविता लिख डाली है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर जेपी दाढ़ी कटवा कर बिंदी लिपस्टिक और पाउडर लगाकर अपने बेटे के लिए वोट मांगने आए तो वोट दे दूंगी।

हिसार से लोकसभा सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी ने अपने बेटे विकास सहारण का कलायत विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करवाने के दौरान आयोजित शक्ति प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान दिया था कि कोई लिपस्टिक पाउडर लगाने से नेता नहीं बनता। अगर लिपस्टिक और पाउडर लगाने से नेता बनते तो उन्हें दाढ़ी रखने की क्या जरूरत थी। संसद का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसको लेकर हरियाणा महिला आयोग की तरफ से संसद को नोटिस भी जारी किया गया है।

वहीं कलायत विधानसभा क्षेत्र में ढुल गोत्र के कई गांव आते हैं और कांग्रेस की टिकट की दावेदारों में गांव की ही श्वेता ढुल भी टिकट की दौड़ में शामिल थी लेकिन पार्टी हाई कमान ने जयप्रकाश के बेटे को टिकट दे दिया जिस पर श्वेता ढुल ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। इस मामले को लेकर कैथल जिले के गांव सेरधा में रविवार को ढुल खाप की पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें बड़सीकरी, हरसोला, सेरधा, फरीबाद सहित कलायत विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ढुल गोत्र के ग्रामीणों की महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि जयप्रकाश उर्फ जेपी और कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण को इन गांवों के लोग एक भी वोट नहीं देंगे और इनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा ताकि भविष्य में कोई भी नेता महिलाओं पर गलत टिप्पणी करने से पहले कई बार सोचे।

इस पंचायत में यह भी फैसला लिया गया कि सभी ढुल गोत्र के सभी गांव के छतीस बिरादरी के लोग एकजुट होकर आजाद उम्मीदवार अनीता ढुल के पक्ष में मतदान करेंगें। एक गोत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के मौजूद लोगों के फैसले से अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि इन गांव में करीब 22000 मतदाता है और किसी भी उम्मीदवार की हार जीत करने में बड़ा योगदान रहता है।आप नेता एवं आम आदमी प्रत्याशी अनुराग ढ़ांडा ने पंचायत के फैसले पर कहा कि कुछ राजनेता अपने आप को अपनी जागीर समझते हैं और वह हम सबको अपनी शतरंज के मोहरे मांनते हैं।

उन्होंने कहा कि कलायत विधानसभा सीट पर तीन राजनीतिक घरानों का ही दबदबा रहता है। एक बार जयप्रकाश के परिवार से तो दूसरी बार कमलेश दंड के परिवार से तो तीसरी बार रामपाल माजरा यहां से राजनीति में सक्रिय रहे हैं और ऐसे में यह लोग नहीं चाहते कि आम जनता उनके बराबर में सिर उठा सके।

उन्होंने कहा कि हर इंसान अपना भविष्य अलग-अलग कार्यों में देखा है और पुरुषों की तरह महिलाएं भी आज हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है तो महिलाएं राजनीति में आए तो इस तरह के नेता उन्हें दबाने के लिए अनाप-शनाप बयान बाजी करते हैं। ताकि वह लोक लाज केदार से चुपचाप घर बैठ जाए लेकिन आज की महिलाएं नीडर और जागरूक हैं वो ऐसे नेताओं के किसी भी बयान से अपने मकसद से पीछे हटने वाली नहीं हैं।

वहीं कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने सांसद का ध्यान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक कविता लिखी है कि वह कांग्रेस की कार्यकर्ता है और रहेंगे लेकिन जेपी के बेटे को वोट तब तक नहीं देंगे जब तक वह अपनी दाढ़ी कटवा कर लिपस्टिक पाउडर और बिंदी लगाकर वोट मांगने नहीं आएंगे। उनकी यह कविता सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उधर हरियाणा महिला आयोग के अध्यक्ष रेनू भाटिया ने बताया कि महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी को नोटिस जारी किया गया है।

ये खास समाचार भी पढ़ें :-

आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई का विरोध, हाथापाई तक पहुंची नौबत, पुलिस बोली खबर नहीं,

अंबाला में हंगामा, अनिल विज के कार्यक्रम में किसान और भाजपा समर्थक हुए आमने-सामने, कार्यक्रम बीच में छोड़ निकले पूर्व गृहमंत्री,

हिसार में मौहल्ला वासी बोले- कीचड़ में कमल खिल सकता है, चुनाव चिन्ह नहीं, भाजपा ने चुनाव चिन्ह याद दिलाने के लिए हिसार में जमा किया कीचड़,

हिसार के पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने भाजपा प्रत्याशी डॉ कमल गुप्ता पर साधा निशाना, प्रॉपर्टी आईडी में धांधली को लेकर किया बड़ा खुलासा,

हांसी से भाजपा उम्मीदवार का विरोध, भयाना बोले वोट मत देना बहस मत करो,

दुष्यंत चौटाला का उचाना में विरोध, छातर गांव में दुष्यंत चौटाला को दिखाए काले झंडे,

उकलाना हल्के से भाजपा प्रत्याशी का गांव-गांव विरोध, सामने रखे चाय बिस्कुट भी नहीं हलक से नीचे उतर रहे नेता जी कै, ग्रामीणों ने दागे सवाल, मंत्री ने दिखाई उंगली, एक सुर में सुर मिलाते हुए ग्रामीणों ने दिखाया आइना, नरेश सेलवाल को टिकट मिलने की खुशी में बंटे लड्डू, पूर्व मंत्री को चाय का टोटा,

नारनौंद हल्के में चुनावी माहौल


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading