Big Breaking News Hisar : Ransom of Rs 50 lakhs demanded by firing outside the gate of Red Square Market Mirage Cinema (Eminent Mall)
गाली देते हुए की माल के बाहर फायरिंग
सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाश। |
हरियाणा न्यूज हिसार : शुक्रवार देर रात रेड स्क्वायर मार्केट हिसार स्थित मिराज सिनेमा (एमिनेंट मॉल) में मिराज सिनेमा के संचालक से दो बदमाशों ने चिट्ठी फेंक कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला संज्ञान में आया है। दहशत फैलाने के लिए नकाबपोश युवकों ने मॉल के सामने हवाई फायरिंग किए। इसके बाद मॉल में एक चिट्ठी फेंकी, जिसमें लिखा या पर्ची ऑनर तक पहुंचा देना 50 लाख रुपये चाहिए तो चाहिए, वरना।
सिनेमा (एमिनेंट मॉल) के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने आरोपितों का पीछा करने का प्रयास भी किया। लेकिन दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।
देर रात एसपी मोहित हांडा ने घटनास्थल का जायजा लिया।पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब छह से सात बजे के बीच दो युवक एक बाइक पर सवार होकर मिराज सिनेमा के बाहर पहुंचे। करीब 20 से 25 साल की आयु के इन युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। एक युवक ने सफेद रंग की जर्सी पहनी हुई थी। इस युवक के हाथ में पिस्तौल थी। युवक मॉल के सामने पहुंचने के बाद हवा में पिस्तौल को लहराता है।
वहां पर पहुंचने के बाद बदमाशों ने हवाई फायर कर गाली देते हुए कहा …….कह दियो उसने…….. पर गोली मारंगे। एक दूसरा युवक जिसने काले रंग की जींस व जर्सी पहनी थी। वह भी उसके साथ मौके से फरार हो जाता है। दोनों युवक मौके पर कागज पर हाथ से लिखी एक चिट्ठी फेंक कर भाग जाते हैं। जिसमें केवल एक लाइन ही लिखी थी, या पर्ची ऑनर तक पहुंचा देना 50 लाख रुपये चाहिए तो चाहिए। पर्ची पर इसके अलावा कोई नाम, मोबाइल नंबर कुछ नहीं लिखा हुआ है।
आरोपित पहले से ही पूरी साजिश रचकर आए थे। नकाबपोश युवक ने मॉल से कुछ दूरी पहले ही रिवॉल्वर को अपने हाथ में निकाला हुआ था। मॉल के सामने आकर फायर किए और मौके से भाग गए। करीब 15 सेकेंड में ही आरोपी दहशत फैला कर भागने में कामयाब रहे। वारदात के समय के सीसीटीवी फुटेज में युवक गाली देते हुए धमकी दे रहे हैं। उनकी भाषा से पता लग रहा है कि वह स्थानीय निवासी है। हरियाणवी बोली में गाली देते हुए फायरिंग की।
पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार आरोपित मेन रोड़ की बजाए मॉल के पीछे की ओर रामपुरा मोहल्ला एरिया की ओर भागे हैं। ऐसे एरिया में छिपना आसान होता है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की अनेक टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस रात भर छापेमारी करती रही। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।
इस घटना की जानकारी के बाद डीएसपी विनोद शंकर, एएसपी राजेश मोहन मौके पर पहुंचे। रात करीब 11 बजे एसपी मोहित हांडा भी मौके पर पहुंचे।मॉल के बाहर लगे कैमरे की सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा था। रात करीब 12 बजे तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया। पुलिस बाइक नंबर के जरिये आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी।
ये खबरें भी पढ़ें :-
HSSC Group D Result 2024 PDF download
दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बेटे को ले गई साथ, पति गया था काम से बाहर
हैड कांस्टेबल दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
महम थाना पुलिस की गाड़ी तालाब में गिरी : क्रेन की मदद से पुलिस कर्मी निकाले बाहर
कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा भाजपा जजपा सरकार को उखाड़ने का काम करेगी
हिसार में पकड़ी गई मोटरसाइकिल चोर गैंग, 23 मोटरसाइकिल बरामद
छात्राओं के गुमनाम पत्र मामले को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
जींद की सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा, लोकसभा चुनाव से पहले रोजगार नहीं तो वोट नहीं
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना और बरवाला हल्के में की घोषणाएं
Hansi accident : नारनौंद क्षेत्र के गांव की महिला को हांसी में ट्रक ने मारी टक्कर
बाईक सवार को बेसहारा पशु ने सींगों पर उठा उठा कर पटका
हरियाणा में फिर रुके ट्रकों के पहिए ; स्टेयरिंग छोड़ो अभियान शुरू
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.