Big action by Hisar police, 15 accused arrested, know in which cases the accused were arrested, Hisar News,
चोरीशुदा तीन मोटरसाइकिल बरामद, हत्या प्रयास मामले में आरोपी गिरफ्तार, हेरोइन/चिट्टा और अवैध शराब बरामद
Haryana News Today : Hisar police ने पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन, आईपीएस के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत एक सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में सम्बंधित थानों व चौकियों से पुलिस टीमों के अलावा सीआईए स्टाफ व एंटी नारकोटिक की टीमें भी शामिल रही। इस सर्च अभियान के दौरान हिसार पुलिस की 32 टीमों का गठन किया गया। जिनमे पर्यवेक्षण अधिकारी, निरीक्षक सहित कुल 135 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
Hisar police operation aakraman के दौरान हिसार पुलिस ने पीओ, बेल जंपर, अभियोगो में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध हथियार, अवैध शराब का कारोबार करने वालो और जुवारियों के ठिकानों पर रेड कर कार्रवाई की गई और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो की पहचान की गई। *सर्च अभियान के दौरान हिसार पुलिस ने हत्या प्रयास के मामले सहित विभिन्न अभियोग में 15 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है।
आपरेशन आक्रमण में हिसार पुलिस ने एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत कुल 7 अभियोग अंकित किए गए। गिरफ्तार आरोपियों से हिसार पुलिस ने 18.99 ग्राम हेरोइन/चिट्टा और 88 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। इसके साथ ही मोटरसाइकल चोरी के 3 मामलों को सुलझाते हुए चोरी शुदा 3 मोटरसाइकिल बरामद की है।
18.99 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित एक व्यक्ति काबू
ऑपरेशन आक्रमण के दौरान हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर संत नगर हिसार से पुलिस टीम को देख असहज हो भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संत नगर निवासी भूपेंद्र उर्फ गोलू बताया। नियमनुसार पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय हरिंदर कुमार की मोजुदगी में तलाशी लेने पर उक्त भूपेंद्र उर्फ गोलू के कब्जे से एक पॉलिथीन की थैली से 18.99 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर भूपेंद्र उर्फ गोलू के खिलाफ थाना HTM में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर भूपेंद्र उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया।
हत्या प्रयास मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
ऑपरेशन आक्रमण के दौरान थाना आदमपुर पुलिस ने खारा बरवाला निवासी अनिल उर्फ कुकू पर जानलेवा हमला कर पेट में छुरी मारने के मामले में एक आरोपी गांव खारा बरवाला निवासी रजनीश उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आपसी रंजिश में 06 जून 2024 को अपने सहित खारा बरवाला निवासी अनिल उर्फ कुकू के साथ गली गलौच कर उस पर जानलेवा हमला किया और उसके पेट में छुरी से वार किया था। जिसके बारे में अनिल उर्फ कुकू ने थामा आदमपुर में उपरोक्त आरोपी रजनीश उर्फ रोहित और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दी थी।
लेन ड्राइविंग नियम की अवहेलना पर किए 46 वाहन चालकों के चालान
ऑपरेशन आक्रमण के दौरान हिसार पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से जिले के मुख्य मार्गों के अलग-अलग स्थानों पर की गई चैकिंग के दौरान लेन ड्राइविंग नियम की अवहेलना करने पर 46 वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किए। ऑपरेशन आक्रमण के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों, लेन ड्राइविंग और गलत दिशा में ड्राइविंग को लेकर वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया।
ऑपरेशन आक्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, चौकी प्रभारी व अपराध यूनिटों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में गहनता से जांच करें। वहां कोई आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति मिले तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। समय समय पर जिले में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने के बारे में सूचना मिले तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 और पुलिस कंट्रोल रूम 01662- 237150 पर पुलिस को सूचित करें।
Haryana News Today : हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन ने भाजपा को कहा अलविदा, दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल
हिसार सहित हरियाणा में दिखेगा असर
Haryana News Today : हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन ने भाजपा को कहा अलविदा, दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल
Hisar News : सावित्री जिंदल पर साधा निशाना, कांग्रेस नेता ने खोले जिंदल परिवार के राज ?
https://youtu.be/unI6a_pqdeM?si=yI-HZzqQqfRTyJnn
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.