Big accident on Hansi Jind road, young man came under the bus in Narnaund
Narnaund News : हिसार जिले के हांसी जींद रोड़ पर नारनौंद में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। नारनौंद में हुए इस सड़क हादसे में एक युवक को हिसार से पानीपत जा रही Haryana Roadways बस में कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के मुताबिक नारनौंद शहर में आरओ प्लांट के पानी की सप्लाई कर रहा है एक युवक जब सुबह दुकानों पर पानी के कैंपर रख रहा था इसी दौरान जींद रोड पर वो हिसार से पानीपत जा रही हरियाणा रोडवेज बस HR 56G-3517 के नीचे आ गया। बताया जा रहा है कि बस के नीचे आने से युवक बुरी तरह से कुचला गया। हादसा होते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आरओ की गाड़ी चला रहे युवक और राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए उपमंडल नागरिक अस्पताल नारनौंद पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान नारनौंद निवासी 29 वर्षीय दीपक पुत्र बिंद्र के रूप में हुई। दीपक आर ओ प्लांट में नौकरी करता था। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे।
Discover more from Daily Haryana News - Daily Haryana ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.