Site icon KPS Haryana News

Big accident in Haryana: छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, सरकारी छुट्टी होने के बाद भी धड़ल्ले से खुले निजी स्कूल

 

स्कूल बस को क्रेन से सीधा करते हुए।

हरियाणा न्यूज टूडे: महेंद्रगढ़ : हरियाणा में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. ( Big Accident in Haryana ) जिसमें एक स्कूल बस ( mahendergarh school Bus accident ) अनियंत्रित होकर पलटे खाते हुए पेड़ से जा टकराई और बस में सवार आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों की मौत हो गई। जबकि करीब डेट दर्शन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ईद के अवसर पर गुरुवार को सरकारी छुट्टी थी लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश में निजी स्कूल संचालक सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां  उड़ा रहे हैं और प्रशासन आंख बंद किए सारा नजारा देख रहा है। इस हादसे के बाद निजी स्कूल संचालकों ने सबक नहीं लिया और पूरे दिन अपने स्कूलों में कक्षाएं लगाए रखी। 

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार के सुबह एक तेज रफ्तार स्कूल बस जब छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी तो बस अज्ञात परिस्थितियों में अनियंत्रित होकर पलट गई और पलटे खाते हुए बस सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि स्कूल बस चालक ने नशा किया हुआ था और जिस समय हादसा हुआ एक जोर का धमाका हुआ साथ ही बस के पलते खाने से कई छात्र बस से सड़क पर गिर गए। उनका कहना है कि इस हादसे में आठ छात्रों की मौत हो गई जबकि 15 से 20 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल स्कूली छात्रों को अस्पताल लेकर जाते हुए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। गंभीर रूप से घायल छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती करवा रहा है। साथ बस का फिटनेस की हरियाणा मोटर व्हीकल ऐप पर जब जांच की गई तो बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका है। इसी से अंदेशा लगाया जा सकता है कि निजी स्कूल संचालक मोटा पैसा कमाने के लालच में किस तरह मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। हमारी टीम ने इस हादसे के बाद हिसार जिले के काफी निजी स्कूलों का दौरा किया तो काफी संख्या में निजी स्कूल खुले हुए पाए गए। सरकारी छुट्टी होने के बावजूद निजी स्कूल संचालकों द्वारा धड़ल्ले से स्कूल खोले जा रहे हैं और बच्चों को स्कूल बुलाकर उनकी कक्षाएं लगाई जा रही है लेकिन प्रशासन के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने रहते हैं और कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति कर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले कानून से बच निकलते हैं। 

हरियाणा वाहन एप से निकाली गई रिपोर्ट।

जिस स्कूल की बस के साथ यह हादसा हुआ महेंद्रगढ़ के कनीना का जीएल पब्लिक स्कूल है और यह भाजपा नेता राजेंद्र लोढ़ा का स्कूल बताया जा रहा है जोकि कनीना नगर पालिका से तीन बार चेयरमैन रह चुके हैं। ऐसे में भाजपा नेता द्वारा ही सरकारी आदेशों की अवहेलना करना और इन मासूमों की जान जाने गंवाने की सजा क्या दोषी को मिल पाएगी इस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस पलटने से पांच छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन छात्रों ने अस्पताल में पहुंचकर दम तोड़ दिया। घायल छात्रों में से भी कुछ छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि बस के पढ़ते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी और घायलों को तुरंत ही निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। लेकिन हादसा इतना भयानक था कि देखते ही रुह कांप उठती है। 

इस संबंध में महेंद्रगढ़ के एसपी  अर्श वर्मा ने बताया कि स्कूल बस के साथ हादसा हुआ है उसे स्कूल बस के चला के के नशे में होने की सूचना मिली है। पुलिस ने आरोपित चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवा रही है ताकि इसकी पुष्टि हो सके कि चालक ने नशा किया हुआ था यकीन नहीं और कारणों से हादसा हुआ है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि बस की स्पीड ज्यादा थी और बस अनियंत्रित होकर फिसलते हुए पलट गई। 

इस संबंध में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा बताया कि वह फोन के माध्यम से जिला उपयुक्त और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस मामले को लेकर फीडबैक ले रही है। कुछ समय के बाद वह भी घटनास्थल का दौरा करेंगी और घायल बच्चों और मृतक के परिजनों से भी बातचीत करेंगी। जब सरकारी छुट्टी के बावजूद स्कूल खोला गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और दो विलार प्रवाहित होगी उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। 

हरियाणा में इस बड़े हादसे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी गहरा दुख प्रकट किया है और मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि सरकार मृतक बच्चों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे और घायल बच्चों का सही तरीके से उपचार अपने लेवल पर करवाए।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,

मौसम विभाग का अलर्ट, मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, हरियाणा में बारिश के साथ ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट, जाने हरियाणा के किन किन जिलों में है अलर्ट ,

Hansi News Today: बुडाना गांव में बीजेपी जेजेपी के नेताओं की नो एंट्री, पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

नारनौंद व खेड़ी चौपटा की अनाज मंडी में सरसों खरीद नहीं होने से किसान परेशान, समाधान नहीं होने पर रोड जाम करने की दी चेतावनी

Narnaund News: नारनौंद उचाना मार्ग पर बस कंडक्टर से मारपीट, कंडक्टर ने लगाया आरोप रुपए व चेंन छीनकर मौके से फरार , 

Share this content:

Exit mobile version