Site icon KPS Haryana News

Bhuna News Today : अनुसूचित जाति के लोगों ने नपा अधिकारियों को बनाया बंधक

 Bhuna News Today: Scheduled Caste people held Municipal Corporation bhuna officials hostage

नगर पालिका अधिकारियों की कार्य प्रणाली से खफा लोगों ने पड़ाव डालकर सचिव रूम के मुख्य गेट के आगे जमीन पर बैठ गए

हरियाणा न्यूज भूना: भूना के रामलीला ग्राऊंड में हरिजन चौपाल पर एक संस्था द्वारा कब्जा किए जाने के मामले को लेकर एससी समुदाय के लोगों ने नगर पालिका कार्यालय में मौजूद अधिकारियों को बंधक बना लिया। प्रदर्शनकारियों ने करीब एक घंटे तक नगर पालिका सचिव ऑफिस के आगे जमकर हंगामा किया। नायब तहसीलदार रणबीर सिंह धानिया ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और प्रदर्शनकारियों से बातचीत करके मामले को शांत किया। 

हालांकि नगर पालिका अधिकारियों वह ले लिया की कार्य प्रणाली से खफा लोगों ने पड़ाव डालकर कार्यालय में सचिव रूम के मुख्य गेट के आगे जमीन पर बैठ गए थे। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने अधिकारियों व नगर पालिका चेयरपर्सन के खिलाफ एकतरफा पक्ष लेने पर मुदार्बाद के नारे लगाकर हुड़दंग मचाया। भीम आर्मी हिसार के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप भानखुड के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के वर्ग के लोग रामलीला ग्राऊंड में वीरवार की दोपहर को एकत्रित होकर शहर में विरोध जुलूस निकालते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंचे।

प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय थी। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अजय नहला, दिनेश बौद्ध, टेकाराम, हरपाल बौद्ध दयानंद, अनील कुमार, विनोद कुमार, संतोष देवी, कमलेश देवी आदि संघर्ष समिति के लोगों ने बताया कि रामलीला ग्राउंड के पास वर्ष 2002 में सांसद डॉक्टर सुशील इंदौरा ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की सुविधा के लिए एक चौपाल का निर्माण सांसद कोटे से अनुदान देकर करवाया, जिस पर एक संस्था के पदाधिकारी ने धीरे-धीरे सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल करके अपने कब्जे में ले लिया है।

 मगर अब अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को उपरोक्त चौपाल में घुसने नहीं दिया जा रहा। क्योंकि उन्होंने चौपाल भवन के दरवाजों पर ताला लगा रखा है। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने कहा कि चौपाल उनके हर कार्य में उपयोग हो रही थी परंतु अब पिछले कई महीनो से चौपाल पर तालाबंदी करने के बाद वह परेशानियों से गुजर रहे हैं। 

अनुसूचित जाति के लोगों का आरोप है कि चौपाल पर ताला लगाए जाने का विरोध करके नगर पालिका के अधिकारियों व चेयरपर्सन के पास गए तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। इसलिए पिछले कई महीनो से चौपाल पर किए गए कब्जे को खाली करवाने को लेकर शांतिपूर्वक ढंग से अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। 

मगर उनकी अनदेखी की गई। इसलिए वीरवार को अनुसूचित जाति के लोगों एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने कहां की वह संविधान निमार्ता डॉ भीमराव अंबेडकर के वंशज हैं इसलिए शांतिपूर्वक ढंग से अपने अधिकारों को लेकर आवाज को बुलंद कर रहे है। लेकिन जब तक चौपाल खाली नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

चौपाल विवाद का मामला जल्द सुलझाएंगे: नायब तहसीलदार

नायब तहसीलदार रणबीर सिंह धानिया ने इस संबंध में बताया कि रामलीला ग्राउंड में हरिजन चौपाल पर एक संस्था के लोगों पर कब्जा करने का अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने आरोप लगाया है। जिसको लेकर लोग गुस्से में थे, नगर पालिका कार्यालय में उनसे बातचीत की गई है और 21 दिन के अंदर समस्या का समाधान निकालने के प्रयास किए जाएंगे। प्रदर्शनकारी उनकी बात पर सहमत होकर आंदोलन खत्म करके वापिस लोट गए। 

रिकॉर्ड देखकर मामले का जल्द निकलेंगे समाधान का रास्ताः सचिव

नगर पालिका के सचिव नवीन पांडे ने बताया कि उन्होंने हाल ही में भूना में कार्यभार संभाला है। इसलिए रामलीला ग्राउंड में विवादित चौपाल का रिकॉर्ड खंगाल जाएगा। अगर रिकॉर्ड में उपरोक्त चौपाल हरिजन वर्ग के लिए बनाई गई थी तो कब्जा तुरंत प्रभाव से हटाया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन ने फिलहाल तनावपूर्ण हालात के चलते चौपाल को अपने अधीन ले लिया है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Haryana News Today 

हरियाणा पुलिस भर्ती में सरकार ने दी विशेष छूट, इन अभ्यर्थियों को होगा फायदा

Hansi News Today: हांसी में एंबुलेंस की टक्कर से घायल की उपचार के दौरान मौत

Haryana News Today : छः दिनों से तेंदुएं की दहशत में हिसार जिला, पकड़ने के लिए हिसार, फतेहाबाद व सिरसा की टीमों की मदद करने पहुंची भिवानी की टीम

हरियाणा के खेल समाचार 

Heart Attack: चलती रोडवेज बस में चालक को आया हार्ट अटैक, फिर कडंक्टर ने संभाला स्टेयरिंग, 20 सवारों की अटकी सांसें

हिसार में कुत्ते को उठा ले गया चीता, लोगों में दहशत 

Hisar Accident News Today : हिसार में पैदल चल रहे दो लोगों को कार ने मारी टक्कर : एक की मौत, एक घायल

Bhiwani News Today 

Rewari News Today 

 Hisar News Today :  हिसार के सक्षम बने सबसे कम उम्र के यूथ आइकॉन अवार्डी

Hisar News Today: ऑटो चालक बोला कुत्ते को सरसों के खेत में घसिट कर ले गया चीता; वन्य प्राणी संरक्षण की टीम ने रात भर की रैकी


Share this content:

Exit mobile version