Bhiwani thief arrested for stealing bike from Janaki Hospital Hisar, two stolen motorcycles recovered
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, चोरी शुदा 2 मोटरसाइकिल बरामद
Hisar News Today : हिसार बस स्टैंड के पास Janaki Hospital Hisar से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए हिसार बस स्टैंड चौकी पुलिस ने एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी किए गए दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। जिनमें से एक मोटरसाइकिल हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसई के रहने वाले युवक का है।
अस्पताल में भर्ती बिमार भांजी से मिलने आए युवक का मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में कार्रवाई
उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि सिसाए निवासी सचिन ने 3 दिसंबर को बस स्टैंड चौकी में ऋषि नगर हिसार से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 3 दिसंबर की सुबह वह ऋषि नगर स्थित Janaki Hospital Hisar में दाखिल अपनी भांजी से मिलने आया था और मोटरसाइकिल जानकी अस्पताल के सामने खड़ी की थी। कुछ समय बाद जब अस्पताल से बाहर आया तो उसे वहां मोटरसाइकिल नहीं मिली। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना शहर हिसार में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए लीलस जिला भिवानी निवासी अशोक को गिरफ्तार किया गया है।
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनमोहन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अशोक से चोरी किए गए 2 मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपित ने एक मोटरसाइकिल 3 दिसंबर को ऋषि नगर Janaki Hospital Hisar के सामने से और दूसरी मोटरसाइकिल अग्रोहा से चोरी की थी। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
हिसार में युवक की हत्या, ईंट पत्थरों से कुचला चेहरा ,
हांसी हिसार हाइवे पर लगाया जाम
हिसार में बछड़े के सिर काटने के मामले में नया मोड़, यूट्यूब चैनल वालों पर कार्रवाई
जींद में बड़े भाई ने छोटे भाई का किया मर्डर, बाइक की चाबी को लेकर हुआ था झगड़ा ,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.