Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Bhiwani Roadways : भिवानी हांसी मार्ग पर पलटी बस, दर्जनों घायल, तीन की हालत नाज़ुक

Bhiwani Roadways bus overturned on Bhiwani Hansi road

बवानी खेड़ा के पास पलटी रोडवेज बस

Bhiwani News : बुधवार को भिवानी हांसी मार्ग पर बवानी खेड़ा के नजदीक एक रोडवेज की मिनी बस पलट गई। बस के पलटने से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जबकि तीन को गंभीर चोटें आई और एक के सिर में चोट लगने के कारण उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। हादसा होने की वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई तुम ओके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर लगे जाम को खुलवाया।

बस पलटते ही मची चीख पुकार, राहगीरों की मदद से पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी‌ रोडवेज की एक मिनी बस भिवानी से हिसार जा रही थी और इस बस में दो दर्जन के करीब यात्री सवार थे। जब बस बवानी खेड़ा के पास पहुंची तो अज्ञात परिस्थितियों में बस पलट गई। बस के पलटते ही बस में सवारी यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों की सहायता से घायलों को उपचार के लिए बवानी खेड़ा व भिवानी के अस्पताल में पहुंचा। डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए भिवानी रेफर कर दिया। जबकि इस हादसे में एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

बस पलटने से घायल का उपचार करते हुए डॉ. ।

बस में सवारी यात्रियों का कहना है कि भिवानी हांसी रोड़ पर निर्माण कार्य चल हुआ है और बस ड्राइवर अपनी बस को तेज स्पीड में चल रहा था जिसके कारण बस सड़क से नीचे उतरी तो जमीन कच्ची होने की वजह से बस पलट गई। अगर चालक संभाल कर बस को कम स्पीड में चलना तो ना ही तो यह हादसा होता और ना ही उन्हें चोट लगती ।

बवानी खेड़ा में बस पलटने से हुए घायल का उपचार करते डॉक्टर।

भिवानी रोडवेज के जीएम दीपक कुंडू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य चलने की वजह से यह हादसा उसे समय हुआ जब सड़क किनारे एक ट्रैक्टर ट्राली खड़े हुए थे और जब बस क्रॉसिंग कर रही थी तो ट्रैक्टर लगे ट्रैक्टर चला दिया। जिसकी वजह से बस चालक को बस कच्चे में उतारती पड़ी और टायर छोटे होने की वजह से बस पलट गई।

Share this content:

Exit mobile version