Site icon KPS Haryana News

Bhiwani Road Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, पिता-पुत्र घायल

Bhiwani Road Accident : High speed car hits bike riders


हरियाणा के भिवानी जिले के थाना सदर क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जब एक व्यक्ति अपने बेटे को बाइक पर बैठ कर कहीं लेकर जा रहा था तो एक तेज रफ्तार करने उन्हें टक्कर मार दी और कर चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने घायल टीचर के बयान पर कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव हालुवास निवासी रमेश कुमार ने बताया कि ढाणी मातियान में बतौर JBT अध्यापक कार्यरत हैं, अपनी मोटरसाइकिल प्लेटिना (HR 16Z 6658) से अपने बेटे राकेश कुमार को बस पकड़वाने के लिए बाइपास चौक, हालुवास जा रहे थे।  दोपहर करीब 12:45 बजे जब वे बाइपास चौक के पास पहुंचे, तभी HR 13J 1687 नंबर की एक सफेद रंग की i10 कार तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए लुहारु की तरफ से आई और उनकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे के कारण रमेश कुमार और उनके बेटे राकेश कुमार सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

इस सड़क हादसे में रमेश कुमार को सिर और पीठ में गंभीर आंतरिक चोटें आई हैं, जबकि उनके बेटे राकेश को पैर, बाजू, पीठ और हाथों पर कई चोटें लगी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।  

कार चालक मौके से फरार
रमेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी बहुत तेज गति में थी और अचानक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गई।  

पुलिस में शिकायत दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रमेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना कारित करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है

Share this content:

Exit mobile version