Bhiwani Person Missing
भिवानी जिले के गांव सिपर से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। विवाहिता के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से जाते समय घर में रखी हजारों रूपयों की नगदी व जेवरात भी साथ ले गई। वहीं खानक गांव से भी एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। बवानी खेड़ा व तोशाम थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर उसकी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
भिवानी जिले के गांव सिपर निवासी कुलवंत सिंह ने बवानी खेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसक ी पत्नी जसविन्द्र कौर 5 मार्च की सुबह घर से हांसी जाने की बात कहकर निकली थी कि देर शाम तक भी वापस नहीं आई। उन्होंने अपनी पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी उसका ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही किसी जान पहचान की जगह से कोई सुराग लगा।
पीडि़त युवक ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपने घर में रखे सामान को चैक किया तो घर में रखे 40 हजार रूपए की नगदी, चार तोले सोने के जेवरात व अन्य चांदी के जेवरात गायब मिले। जिन्हें उसकी पत्नी अपने साथ ले गई है। बवानी खेड़ा थाना पुलिस ने कुलवंत की शिकायत पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज करके उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना तोशाम मै दिनेश कुमार गांव खानक का रहने वाला हूँ मेरी पत्नी नीलम बा उम्र 40 दिनांक 6.03.2025 को सुबह घर पर थी मै मजदुरी करने के लिए बाहर गया था शाम को मजदुरी करके वापस आया तो घर पर नही मिली सुट काला पैरो मे हवाई चप्पल रंग गौरा कद 5 फुट 2 इन्च है मेरी पत्नी की तलाश की जावे जो अब तक मै अडोस पडोस मे काफी तलाश की जावे जो अब तक मै अडोस पडोस मे काफी तलाश की लेकिन मेरी पत्नी कही नही मिली
Share this content:
Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.