Bhiwani Person Missing
Bhiwani News : भिवानी जिले के अलखपुरा गांव से दो नाबालिग युवक अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गए। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि दोनों युवक उसकी स्कूटी लेकर हांसी रोड़ पर स्थित पुल पर गए थे लेकिन वापस नहीं आए। बवानी खेड़ा थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
भिवानी जिले के गांव अलखपुरा निवासी संजय व प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से बवानी खेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया 25 दिसम्बर की दोपहर करीब 12.30 बजे उनका बेटा जतिन पुत्र संजय व हैप्पी उर्फ पुनील पुत्र प्रदीप कुमार संजय की स्कुटी पर घऱ से सवार होकर दोनो अलखपुरा पुल हांसी रोड़ गए थे। लेकिन आज तक वो दोनों वापस घर पर नहीं आए।
पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने अब तक दोनो लड़कों की आस पास पूछताछ की। लेकिन वो नहीं मिले। जिस स्कुटी पर गए थे वह स्कुटी अलखपुरा पुल हांसी रोड़ पर खडी मिली है जो मेरे लड़के जतिन ने लाल रंग का कोट व लवर पहने हुए है जिसकी उम्र 16 वर्ष है व पुनील ने पीले रंग का कोट व नसवारी पेंट पहने हुए है व ब्लैक जुते व सफेद जुराब पहने हुए है जिसकी उम्र 14 वर्ष है। इन दोनो लड़कों को आस पास के गांव व रिश्तेदारी मे तसल्ली कर ली है। लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
कुंगड़ गांव में महिला से छेड़छाड़,
तोशाम सड़क हादसे में दो की मौत,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.