Bhiwani News: Woman dies after swallowing poisonous substance
Haryana News Today : भिवानी जिले के गांव प्रेमनगर निवासी एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया
मामला वीरवार शाम करीब पांच बजे का है। हिसार की रहने वाली 23 वर्षीय संजना की शादी गांव प्रेमनगर निवासी विकास के साथ हुई थी। वह दो बच्चों की मां थी। वो अपने पिता से मिलकर वापस ससुराल आई थी। मायके से आते समय किसी जहरीले पदार्थ की पुडिया लेकर आई थी, जिसका शाम को सेवन कर लिया। महिला मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही है। महिला का पति मजदूरी करने के लिए गया हुआ था।
सूचना मिलने पर स्वजन उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। सदर थाना पुलिस से जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक राजीव अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतका महिला के पिता के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
हांसी में रेप पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म, 12 वीं कक्षा की छात्रा है पीड़िता
Narnaund Election: कैप्टन अभिमन्यु को झटका; Jassi Petwar ने दिया झटका!
Sonipat me blast : पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से जिंदा जलने से तीन की मौत, कई गंभीर
Share this content: