Bhiwani in Murder : कॉलेज के पास झाड़ियों में मिला शव, शव की नहीं हुई पहचान

Bhiwani in Murder : Dead body found in bushes near college, body not identified

भिवानी के कोंट रोड़ स्थित एक निजी कालेज के पास झाड़ियों में शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। साथ ही शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव का शनिवार दोपहर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है। वहीं पहचान के लिए शवगृह में रखवाया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर डीएसपी अनूप कुमार भी पहुंचे।

औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर 11 से नगर पार्षद कर्मबीर यादव ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पौने 10 बजे उसके पास बैंक कालोनी निवासी बिजेंद्र फौजी की काल आई। उसने बताया कि कोंट रोड स्थित एक निजी कालेज से थोड़ी दूर झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है।

 

सूचना मिलने पर पार्षद कर्मबीर यादव कालोनी के कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। औद्योगिक क्षेत्र थाना एसएचओ निरीक्षक शिव कुमार अपनी टीम सहित पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक की उम्र करीब 50 साल है। उसकी किसी तार या रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या और शव को खुर्द बुर्द करने का केस दर्ज किया है। सीन आफ क्राइम टीम, डाग स्क्वायड व साइबर सेल के इंचार्ज मौके पर पहुंचे। उन्होंने गहनता से घटनास्थल की जांच की। शव के पास ही शराब के दो-तीन गिलास और खाने का सामान मिला।

वार्ड नंबर 11 के नगर पार्षद कर्मबीर यादव की शिकायत पर हत्या और शव को खुर्द बुर्द करने का केस दर्ज किया है। जानकारी इंटरनेट मीडिया पर भी सांझा की है। 

इंस्पेक्टर शिव कुमार, एसएचओ, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना।

Bhiwani Haryana News : ट्रक में उलझा बिजली का तार, कार पर गिरा बिजली का पोल

Bhiwani Haryana News : ट्रक में उलझा बिजली का तार, कार पर गिरा बिजली का पोल

भिवानी में व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान, आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

भिवानी में व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान, आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप | person committed suicide by hanging himself in Bhiwani

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading