Site icon KPS Haryana News

Bhiwani Hindi News : तोशाम से युवती लापता ; पास के गांव के युवक पर उठाने का आरोप

Bhiwani Hindi News, Girl missing from Tosham

Tosham News : भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के छपार जोगीयान गांव से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में रात को लापता हो गई। युवती के परिजनों का आरोप है कि उनकी लडक़ी को मिराण गांव का युवक घर से रात के समय उठा कर ले गया। तोशाम थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तोशाम थाना पुलिस को दी शिकायत में छपार जोगीयान निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 20 दिसंबर की रात को वो अपने परिवार व बेटी के साथ खाना खाकर सो गए थे। लेकिन 21 दिसंबर की सुबह करीब पांच बजे उठे तो उसकी बेटी अपने बिस्तर पर नहीं मिली। उन्होंने अपनी बेटी की पहले घर और गांव में तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली तो उसके बाद उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी बेटी की तलाश तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगहों पर की, परंतु उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा।

पीडि़त व्यक्ति ने शक जाहिर करते हुए बताया गांव मिराण का रहने वाला शिवकुमार उसकी बेटी को रात को उठाकर ले गया है। क्योंकि पहले भी वो उसकी बेटी का पीछा किया करता था। उसे डर है कि कहीं शिवकुमार उसकी बेटी के साथ कुछ गलत ना कर दे और उसे डर है कि उसकी बेटी की जान को भी खतरा बताया है। तोशाम थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

Share this content:

Exit mobile version