Bhiwani Haryana News: Jewelers ordered bangles worth Rs 5.40 lakh, refused to pay the money
Haryana News Today : भिवानी में एक व्यक्ति ने ज्वेलर्स से 5.40 लाख रुपये के कड़े खरीदने के बहाने मंगवाएं और भुगतान नहीं किया। बार-बार चक्कर कटवाने के बावजूद पेमेंट नहीं होने पर अब दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में वरूण सोनी ने बताया कि उसकी भग्गनपुरी गली में ज्वेलर्स की दुकान है। पिछले वर्ष तेलीवाड़ा वासी रवि महता उसके पास आया और कडे़ दिखाने की बात कही। उस समय नए डिजाइन नहीं आए थे तो उन्हें बाद में घर पहुंचाने की बात कही। इससे पहले भी वह सामान ले जा चुका है। जिसके बाद तीन कडे. उनके घर देकर आया जो कि 92.700 ग्राम के 18 कैरेट के थे। जिनकी बाजार में कीमत करीब 5.40 लाख रुपये है। उस समय एक-दो दिन में देखकर रुपये देने की बात कही।
कुछ दिन बाद भी न तो रुपये दिए और न ही कडे. वापस किए। चक्कर भी काटे मगर मिले नहीं। फोन स्विच आफ कर लिया। जिसके बाद बीती छह जनवरी को शहर थाना में शिकायत दी। जिस पर समझौता हुआ और छह माह में रुपये देने की बात कही गई। छह महीने भी बीत गए मगर कड़ों की राशि नहीं दी। घर जाता है तो उसके स्वजन कहते है कि पता नहीं कहा है। मामले में शहर थाना से एएसआइ बिजेंद्र ने बताया कि शिकायत पर रवि महता और उसकी माता सरोज महता पर केस दर्ज कर लिया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.