bhiwani girls missing news in hindi
भिवानी शहर से एक नाबालिग लडक़ी व भिवानी सदर थाना क्षेत्र के गांव से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। नाबालिग लडक़ी घर से टयूशन पढऩे के लिए गई थी। जबकि युवती बिना बताए ही घर से कहीं पर चली गई। भिवानी पुलिस ने दोनों ही पीडि़त परिवारों की शिकायत पर मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
भिवानी शहर की छोटी गोगामेड़ी के पास रहने वाली एक 11 वर्षीय नागालिग लडक़ी शाम को हर रोज की तरह टयूशन पर गई थी कि वापस घर नहीं आई। उसके परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
वहीं खरक कलिंगा पुलिस चौकी में दी शिकायत में कलिंगा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी ने बीएएड की हुई है। वो बिना कुछ कहे 6 फरवरी को घर से कहीं पर चली गई। जब वो काफी देर तक वापस घर नहीं आई तो उन्होंने उसकी काफी तलाश की। परंतु उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। भिवानी सदर थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.