Bhiwani Crime News: Rape of handicapped youth in village of Bawani Khera area
गांव में दुकान पर सामान लेने गया तो बंधक बनाकर किया कुकर्म
भिवानी जिले के बवानी खेड़ा थाना क्षेत्र के गांव में एक दिव्यांग युवक दुकान से सामान लेने के लिए गया था कि दुकान के मालिक और उसके नौकर ने उसे बंधक बना लिया। आरोप है कि बंधक बनाने के बाद दुकान के मालिक और उसके नौकर ने दिव्यांग युवक के साथ कुकर्म किया। बवानी खेड़ा थाना पुलिस ने पीड़ित युवक के भाई की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
भिवानी जिले के गांव के युवक ने बवानी खेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दो भाई हैं और उसका 19 वर्ष से छोटा भाई शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग है। उसे दुनियादारी और सामाजिक ज्ञान नहीं है। वह दुकान किए हुए हैं। उसका छोटा भाई रविवार की रात करीब 9 बजे गांव में ही एक दुकान से घरेलू सामान लेने के लिए गया हुआ था। जब वह अग्रवाल बुक डिपो एंड जनरल स्टोर की दुकान पर गया तो दुकान के मालिक महेंद्र शर्मा और उसके नौकर बंटी ने उसके भाई को दुकान के अंदर बंधक बना लिया।
पीड़ित युवक के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन दोनों ने उसके भाई को बंधक बनाकर दुकान के अंदर ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया। कुकर्म करने के बाद जब उसका भाई घर आने लगा तो महेंद्र शर्मा और उसके नौकर बंटी ने उसके भाई को धमकी डिकी अगर यह बातें किसी को बताई तो उसे जान से मार देंगे। देर रात घर आने पर जब उसने अपने भाई से सवाल किया तो उसके भाई ने रोते हुए सारी बातें बताई। पुलिस ने पीड़ित योग के भाई की शिकायत पर गांव बलियाली निवासी महेंद्र शर्मा और बंटी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.