Site icon KPS Haryana News

Bhawani Khera News: कार सवार युवकों ने फरसे और रॉड से किया हमला

Bhawani Khera News: Youths in car attacked with axe and rod

जमीनी विवाद को लेकर हमला करने का जताया शक

Bhiwani News: भिवानी जिले के गांव सिवाड़ा-पुर रोड़ पर आल्टो कार में सवार तीन व्यक्तियों ने एक राहगीर युवक पर फरसे व लोहे की रॉड से हमला किया। इससे पहले युवक को कार से टक्कर मारी। स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए भिवानी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गांव सिवाड़ा निवासी सोनू शर्मा ने बताया कि शाम को उसके पास एक व्यक्ति की फोन कॉल आई और बताया कि उसका भाई नवीन पुर रोड पर जख्मी हालत में पड़ा हुआ। सूचना पर वह मौके पर पहुंचा तो उसके भाई को गंभीर चोटें लगी हुई थी। उसके दोनों हाथों पर, दाहिने पैर पर, सिर पर चोटें थी और खून बह रहा था। घायल ने बताया कि हमलावरों में से एक व्यक्ति ने कहा कि राजकुमार कोई आ रहा है चल चलते है।

सोनू ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि उसके भाई नवीन का मौसी के लड़के गांव सिवाड़ा निवासी जोगेन्द्र व भूपेन्द्र के साथ पहले से विवाद चला रहा है। उसे शक है कि उसके भाई नवीन पर जोगेन्द्र व भूपेन्द्र ने ही हमला करवाया है। उन्होंने पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 115, 126(2), 351(3) व 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

ये समाचार भी पढ़ें :- 

मौसम विभाग ने किया अलर्ट, मैदानी राज्यों को लेकर अलर्ट

राखी गढ़ी हड़प्पा सभ्यता के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट

सिवाड़ा गांव के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर

फिल्मी स्टाइल में विवाहिता फरार, बेटी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ हुई फरार

Share this content:

Exit mobile version