Bawal Accident Artica car hit bike near Bhadangi village
Haryana News Today : हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल थाना क्षेत्र के गांव भड़ंगी के पास एक अर्टिका गाड़ी नहीं बाइक को टक्कर मार दी। bawal accident me car ki टक्कर इतनी जबरदस्ती थी बाइक सवार बाइक से उछल कर गाड़ी के मैंन फ्रंट शीशे से टकराकर सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को जानकार राहगीर ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना परिजनों को दी। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
गांव राजगढ थाना रामपूरा निवासी कृष्ण सिंह ने बताया कि में किसी काम से भडंगी गया हुआ था जब मै P.G.M SCHOOL के पास पहुंचा तो एक मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकल NO RJ02TS1584 CT 100 BAJAJ से बालावास से आ रहा था व एक गाडी आर्टीका कार न. RJ 02 UB 2729 का चालक अपनी गाडी को भडंगी की तरफ से रेवाडी की ओर जा रहा था। गाड़ी चालक अपनी गाडी को तेज गती से चलाता हुआ बालावास की तरफ से आते हुए मोटरसाईकल को सामने से टक्कर मारी जिसमे मोटरसाईकल चालक गिर गया।
![Haryana News screenshot_2024_1014_1552376201373313752015338-300x252 Bawal Accident: बावल में हादसा : भड़ंगी गांव के पास अर्टिका गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की मौत](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/10/screenshot_2024_1014_1552376201373313752015338-300x252.png?resize=300%2C252&ssl=1)
जिसको चोट लगी जो मोटरसाईकल चालक को मै जानता हूं जिसका नाम रामफल S/O महाबीर गांव बिघाना जाट राजस्थान निवासी को काफी चोटे लगी व गाडी आर्टीका की मोटरसाईकल से टकराने से वही पर साईड मे खड़ी कर चालक मौके पर भिंड़ होने की वजह से पता नही चला। फिर मैने AMBULACE को फोन करके बुलाया। जिसको ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल रेवाड़ी लाए, जहां DR. साहब ने रामफल की MLR काटी व ईलाज किया जो रामफल को ज्याद चोट होने की वजह से रैफर P.G.I.M.S रोहतक किया। फिर मैने इनके परिवार वालो को सूचना दे कर बुलाया। परिवार वाले रामफल को न्यूरो सिटी होस्पीटल रेवाडी ले गये। जहां दौराने इलाज रामफल को एक्सीडैन्ट मे लगी चोटो के कारण मौत हो गई। गाडी न. RJ 02UB2729 के चालक का नामपता करके उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये।
मृतक रामपाल रेवाड़ी की एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और वह है अपनी ड्यूटी पूरी कर बाइक पर सवार होकर जब गांव जा रहा था तो शाहजहांपुर रोड़ पर गांव भड़ंगी के पास आर्टिका कार ने टक्कर मार दी। रामपाल की ड्यूटी नाइट शिफ्ट में थी और वह सुबह कंपनी से निकला तो हाथ से का शिकार हो गया। वहीं कार चालक हादसे को अंजाम देकर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
बावल थाना पुलिस ने मृतक के जानकार कृष्ण की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
Hisar Accident: उकलाना में सड़क हादसा, गांव साहू के पास पेड़ से टकराई कार, कार सवार की मौत
कार में सवार होकर कैथल से जा रहा था गांव, बीती रात को हुआ हादसा, हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद
Hisar Accident: उकलाना में सड़क हादसा, गांव साहू के पास पेड़ से टकराई कार, कार सवार की मौत
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.