Site icon KPS Haryana News

बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालों पर पुलिस की नजर, बास पुलिस ने 41 हजार का तो हांसी पुलिस ने काटा 46 हजार का चालान

Police is keeping an eye on those who burst crackers from bullet bikes, Bass police fined 41 thousand while Hansi police fined 46 thousand

बास पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल का 41 हजार रुपए का चालान काट किया एंपाउड

Hansi News : बुलेट बाइक का साइलेंसर बदलवाकर उसे पटाखे छोड़ने वालों पर पुलिस ने नकेल कसनी शुरू शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे वाले मनचलों पर विशेष नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में बास पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने को लेकर उसको इंपाउंड कर 41 हजार रुपए का चालान काटा है। वहीं हांसी पुलिस ने भी बुलेट राजा का 46 रुपए का चालान किया है।

बाइक सवार का पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

बास थाना के सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक बास गांव में अपनी बुलेट मोटरसाइकिल को स्पीड से चलाकर पटाखे बजा रहा था।पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल का पीछा किया और काफी दूर तक पीछा करने के बाद उसको पकड़ लिया।

बुलेट मोटरसाइकिल सवार के पास नहीं था कोई कागजात

जब उससे पूछताछ की गई तो बुलेट मोटरसाइकिल चालक की पहचान गांव खरड़ अलीपुर निवासी विकास के रूप में हुई। पुलिस ने उससे बुलेट मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो युवक के पास मोटरसाइकिल के कोई कागजात नहीं मिले। वहीं बुलेट मोटरसाइकिल को चेक किया तो उसका साइलेंसर भी बदला हुआ था और युवक ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। बास पुलिस ने बाइक का 41 हजार रुपए का चालान काटकर, उसको एम्पांड कर दिया।

 

न कागजात, न हेलमेट, पटाखे बजाने का शौक, पुलिस ने थमाया 46 हजार का चालान

नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हांसी पुलिस ने एक बुलेट सवार युवक का 46 हजार रुपये का चालान काटा। बुलेट सवार के सिर पर न हेलमेट था व न ही बाइक के कागज थे। इसके साथ ही चालक को बुलेट पर पटाखे बजाने का भी शौक था। पुलिस के मुताबिक बुलेट सवार के पास ना कोई कागजात था और ना पाल्यूशन सर्टिफिकेट मौजूद था।

अनाजमंडी चौकी प्रभारी कपिल ने बताया कि रविवार को अभियान के दौरान टीम ने एक बुलेट चालक का चालान काट कर बाइक को इम्पाउंड किया। कई दिन से शिकायत मिल रही थी कि बाइक चालक पटाखे बजाता है, इससे लोगों को परेशानी होती है।

Share this content:

Exit mobile version