Barwala News Today : गेहूं की बिजाई कर रहे परिवार पर हमला, फोन में वीडियो बनाने रही लड़की से बदतमीजी

0 minutes, 11 seconds Read

Barwala News Today: family sowing wheat was attacked, girl who was recording video on her phone was mistreated

 

Haryana News Today : हिसार जिले के गांव सुलखनी में खेत में गेहूं बिजाई करने गए परिवार पर कुछ लोगों द्वारा लाठी डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि जब उसकी बेटी झगड़े की वीडियो अपने फोन में बनाने लगी तो आरोपित ने उसके साथ बदतमीजी करते हुए उसके साथ भी मारपीट की। घायल पति पत्नी और उनकी बेटी को चोटें आई हैं। वहीं police station Barwala पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सुलखनी निवासी सुशील ने बताया कि वो खेती बाड़ी का काम करता है और 26 नवंबर की शाम को करीब 4 बजे में अपनी पत्नी, दोनों लड़कियां व बेटा सुमित और साले का लड़का बिट्टू ट्रैक्टर चालक खोखा निवासी अनिल से खेत में गेहूं बिजाई करवा रहे थे। इसी दौरान मेरे ही गांव के नितिश, गुड्डी, शीला, कुलदीप, मंजीत उर्फ मंदीप हमारे खेत में लाठी डंडे लेकर पहुंचे। आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे पास पहुंचते ही उपरोक्त ने मारपीट करनी शुरू कर दी। जब उसकी बेटी इस मार-पिटाई की अपने फोन में वीडियो बनाने लगी तो आरोपित मंदीप ने वीडियो बनाने से रोकने का प्रयास किया और उसकी बेटी से मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए।

सुशील ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस झगड़े में उसकी पत्नी को भी चोटें आई हैं और उसके कान की बाली भी कहीं पर गिर गई। पीड़ित का आरोप है कि उपरोक्त हमलावरों ने गाली गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट, बदतमीजी करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी है। बरवाला थाना पुलिस ने सुशील की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नितिश, गुड्डी, कुलदीप, शीला, मंजीत उर्फ मंदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुशील की शिकायत के आधार पर दर्ज मुकदमे के अनुसार हमलावरों ने उसके बेटे, सुमित, साले के लड़के बिट्टू और ट्रैक्टर चालक अनिल व उसकी दूसरी बेटी को कुछ नहीं कहा। जबकि ये चारों भी वहीं पर बताए जा रहे हैं। इसलिए ये मामला गहनता से जांच करने का है कि आखिरकार यह मामला असल में क्या है। पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है। जबकि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उसकी बेटी से बदतमीजी की। जबकि उसके दो दो भाई व परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर ही मौजूद थे।

 

 

Hisar accident news: बरवाला जींद मार्ग पर ईको ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल

Hisar accident news: बरवाला जींद मार्ग पर ईको ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Subscribe