Site icon KPS Haryana News

Barwala News Today: महिला से मारपीट कर बाली छीनकर युवक फरार

Barwala News Today: young man beat up a woman, snatched her earring and fled

हिसार जिले में लगातार अपराधी घटनाएं बढ़ रही है और आए दिन छीना झपटी मारपीट के वारदातें सामने आ रही हैं। हिसार जिले के पाबड़ा गांव में‌ एक विवाहिता अपने प्लांट में कूड़ा करकट डालने के लिए गई थी कि दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसके कानों की बाली छीन कर मौके से भाग गए। घायल महिला का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात युगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

मेरी जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव पाबड़ा निवासी 23 वर्षीय सुमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घरेलू कार्य करती है और उसका एक लड़का चार साल का लड़का है। शनिवार को सुबह करीब 7:00 बजे वह अपने घर का कूड़ा डालने के लिए घर से कुछ दूरी पर अपने प्लांट में गई थी। इसी दौरान उनके प्लांट में दो अनजान लड़के घुस आए और पीछे से उसका मुंह दबोच लिया। जब वह अपने बचाव करने लगी तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ पर बुड़का ( मुंह से काटा‌ ) भर लिया। दोनों अनजान लड़के उसके एक कान की लगभग ढाई ग्राम की सोने की बाली छीन ली। जब उसने शौर मचाया तो आरोपित मौके से भाग गए। इस हादसे के सदमे से वह बेहोश हो गई तो उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अपनी इत्यादि पिलाकर होश में ले और उपचार के लिए बरवाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

पीड़ित महिला सुमन ने बताया कि अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है और उसने यह सारी बातें अपने परिवार वालों को बताई की दो अनजान लड़को ने उसके साथ मारपीट कर एक कान की बाली छीन कर मौके से भाग गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने सुमन की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

 

Latest Haryana News Today :-

CM नायब सैनी ने मनरेगा फर्जीवाड़े में लिया एक्शन, मनरेगा धांधली में शामिल एबीपीओ सहित पांच सस्पेंड

हांसी सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Viral Web Story

Share this content:

Exit mobile version