Barwala News Today: Daughters-in-law beat father-in-law for property, daughters-in-law attacked father-in-law in Rajli village
![]() |
Police Station Barwala |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
बरवाला की ताजा खबर: हिसार जिले के गांव राजली में जमीन के बंटवारे को लेकर दो बेटों की बहुओं ने अपने 80 वर्षीय बुजुर्ग ससुर की लोहे के रूंबे से पिटाई कर दी। आस पड़ोस के लोगों ने बुजुर्ग को बहुओं के चुंगल से छुड़वाया। बरवाला थाना पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर उसके दो बेटों की पत्नियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।
इसको भी शिकायत में गांव राजली निवासी राम ( काल्नेपनिक नाम ) ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं जिनमें से तीन लड़के वह एक लड़की है और सभी शादीशुदा हैं। उसका पुराना मकान गांव के अंदर है जिम उसके 2 बेटे रहते हैं। वह भी अपने इन्हीं बेटों के पास अंदर के मकान में ही रहता है। उसके बेटों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। जब वह दोपहर को आराम कर रहा था तो करीब 4 बजे मेरे 2 लड़कोन की पत्नी संतोष उर्फ मर्दों व आशा निवासीगण गांव राजली जिला हिसार दोनों मेरे पास आई और कहने लगी की बूढ़े जब तू मरेगा तभी हमें हमारा हिस्सा मिलेगा। जिनमें संतोष के हाथ में लकड़ी का डंडा व आशा के हाथ में लोहे का रुंम्बा था दोनों बहू के हाथ में डंडा भर रुम्बा देखकर में घबरा गया और अपनी जान बचाने के लिए घर के बाहर भागने लगा।
बुजुर्ग ने आरोप लगाते हुए बताया कि तभी उसी समय मेरी बहू आशा ने अपने हाथ में लिया हुआ लोहे का रूम्बा/बारी मेरे दोनों पैरों पर मारा और मैं जमीन पर गिर गया उसी समय मेरी बहू संतोष ने अपने हाथ में लिया हुआ लकड़ी का डंडा मेरे दाहिने हाथ व सिर पर मारा मेरे सर से खून बहने लगा और संतोष व आशा फिर भी मेरे साथ मारपीट करती रही और दोनों बहुएं कह रही थी कि आज हम तेरे को जान से मार कर ही अपना-अपना हक लेंगे मैंने बचाव बचाव का शोर किया तो वहां पर काफी पड़ोसी इकट्ठा हो गए जिन्होंने मुझे छुड़वाया और फिर वहां पर मेरा पोता पीके आ गया। जिसने मुझे CHC बरवाला में दाखिल करवाया जहां से डॉक्टर ने उसे GH हिसार रेफर कर दिया।
इस संबंध में जांच अधिकारी एएसआई सुभाष ने बताया कि गांव राजली के बुजुर्ग की शिकायत पर उसकी पुत्रवधुओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
Sirsa Lok Sabha Election Update ,
हिसार जिले से एक महीने पहले आई दुल्हन पति को सोता छोड़ फरार, मामला दर्ज,
बरवाला क्षेत्र से विवाहिता पड़ोस के किशोर को लेकर फरार,
खट्टर के बयान पर कुलदीप के ’जस्टिफिकेशन’ से बिश्नोई समाज का चुनावी माहौल, हिसार, सिरसा लोकसभा सीट पर समीकरण बनाने बिगाड़ने में हो सकता है खेला ,
नारनौंद क्षेत्र की छात्रा से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, छात्रा हुई गर्भवती, जींद जिले के युवक के खिलाफ मामला दर्ज,
Road accident on Barwala Agroha road: बरवाला अग्रोहा रोड़ पर सडक़ हादसा, नारनौंद क्षेत्र के युवक की मौत, दो घायल,
Haryana News Today : हरियाणा के स्कूल में छात्र को अध्यापक ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज,
Barwala News Today : पाबड़ा गांव में खेत में पानी लगाने गए बुजुर्ग व उसकी पुत्रवधू से मारपीट, मामला दर्ज
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.