Barwala News : CM Naib Saini in Uklana on 22nd, and ADC and SP visited
अतिरिक्त उपायुक्त ने उकलाना में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व प्रबंधों का लिया जायजा
Uklana News : हिसार के उकलाना में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर हिसार की अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा तथा हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने दौरा किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर उकलाना में 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत समारोह स्थल का दौरा किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि उकलाना में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन से पहले सभी जरूरी औपचारिकताएं, सुरक्षा के सभी प्रबंधन, निर्बाध बिजली सप्लाई, संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग तथा आमजन, वीआईपी, मीडिया के बैठने का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि समारोह स्थल का जायजा लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को समय रहते तमाम प्रबंध पूर्ण करने के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री अनूप धानक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार जनहित के काम कर रही है। कार्यक्रम को लेकर हर वर्ग में उत्साह है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उकलाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचकर क्षेत्र को विकास की नई गति देने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर निगमायुक्त नीरज, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, जवाहर सैनी, संजीव रेवड़ी, वैभव बिदानी कई पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.