Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Barwala News : पूर्व सरपंच की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन; ग्रामीण युवाओं में रक्तदान के प्रति दिखा जोश

Barwala News, Blood donation camp organized in memory of Chhan Village former Sarpanch

छान गांव में रक्तदान शिविर आयोजित, किसान आंदोलन के शहीद पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राममेहर नंबरदार की याद में रक्तदान शिविर

Latest Barwala News : हिसार जिले के गांव छान के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि एवं किसान आंदोलन के योद्धा शहीद राममेहर की याद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर को लेकर ग्रामीण युवाओं में काफी जोश देखने को मिला और बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। छान गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राममेहर नंबरदार की याद में रविवार को गांव की बाबा जीतगिरी गौशाला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान में ग्रामीण युवाओं में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और बढ़ चढक़र रक्तदान किया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि हरपाल व गांव के अन्य मौजिज लोगों ने युवाओं के साथ मिलकर गौशाला में खुब सेवा भी की।

गांव के सरपंच हरपाल ने बताया कि गांव का पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राममेहर नंबरदार किसान आंदोलन के दौरान सडक़ हादसे में शहीद हो गया था। वो अपने गांव व आसपास के गांव से दूध व अन्य सामान ईक्टठा कर दिल्ली के बॉर्डरों पर बैठकर आंदोंलन कर रहे किसानों के लिए दूध व खाद्य सामग्री पहुंचाने की सेवा करता था कि दिल्ली जाते समय रोहतक जिले के गांव खरावड़ के पास ट्रक ने उनकी ट्राली में टक्कर मार दी थी और उनकी मौत हो गई थी।

हरपाल ने बताया कि गांव छान ही नहीं बल्कि हरियाणा के युवा राममेहर नंबरदार को अपना आदर्श मानते हैंऔर उनके जन्मदिवस व शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर, खेलों का आयोजन व अन्य सामाजिक कार्य करके मनाते हैं और उसके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए नशा व बुरी आदतों से दूर रहने का प्रण लेते हैं। इस रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्तदान किया गया। लाइफ लाइन बल्ड सेंटर जींद द्वारा रक्तदान एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर उमेद चाहार, मास्टर कृष्ण श्योकंद, कुलदीप चाहार, संपूर्ण, राजबीर, चंद्र, पूर्व पुलिस अधिकारी रामअवतार, रामकरण श्योकंद, कृष्ण चाहार, सुरेन्द्र श्योकंद, कैप्टन लाला राम, अनिल श्योकंद, पूर्व सरपंच हरदीप ठेकेदार किरमारा, पूर्व सरपंच रामभज सोथा, मास्टर सुनील, मास्टर राममेहर चाहार, विक्रम दूधिया, अजय सिंहमार, मोली जांगड़ा, मास्टर सतीश, बलवान मिस्त्री, अमरजीत लाइनमैंन, सोमबीर, मंदीप, शैकी चाहार, टीनू पहलवान बनभौरी, सोनू बनभौरी, विनोद सरहेड़ा, दीपक श्योकंद, विकास, पवन श्योकंद, मास्टर राममेहर चाहार आईटीआई इत्यादि मौजूद थे।

Share this content:

Exit mobile version