Site icon KPS Haryana News

Barwala News: नजदीकी गांव में छत पर सो रही महिला पर चाकू से हमला, पति और बेटे की हो चुकी है मौत

 Barwala News woman sleeping on the roof in Sarasaud village was attacked with knife

हरियाणा न्यूज/बरवाला: बरवाला थाना क्षेत्र के गांव सरसोद में घर की छत पर सो रही है एक बुजुर्ग महिला पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित बुजुर्ग महिला के बेटे और पति की पहले ही मौत हो चुकी है और महिला ने उसके ऊपर हुए हमले का आप अपने ही देवर के लड़के और उसके एक साथी पर लगाया है। 

गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला निर्मला ने बताया कि वह  खाना खाकर अपनी दवा लेकर अपने मकान की छत पर सो गई थी। रात को उसका मुंह सुनने से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई और उसके सिर और कंधे पर चाकू से हमला कर दिया। बजरंग महिला ने आरोप लगाया है कि उसे पर हमला करने वाला उसके देवर का लड़का और उसका एक साथी है। उसके बेटे और पति की मौत के बाद उसका देवर और उसका परिवार उसकी जमीन ज्यादा हड़कने के लिए उस पर इस तरह के हमले कर रहे हैं। 

महिला का आरोप है कि उसके देवर के लड़के और उसके साथी द्वारा किए गए हमले में उसके मुंह, सिर, कंधे पर चोट लगी है तो मारपीट में उसके दांत भी टूट गए हैं। बुजुर्ग महिला ने जब मुंह से चुन्नी हटाकर शोर मचाया तो हमलावर दोनों युवक मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पीड़ित बुजुर्ग महिला की बेटी को दी जो कि अपने ससुराल में थी। वह अपने पति के साथ गांव में पहुंची और अपनी मां को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों द्वारा घायल महिला के दाखिल होने की सूचना ऑनलाइन रुक्के द्वारा बरवाला पुलिस को दे दी है। 

हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती गांव सरसौद निवासी निर्मला ने बताया कि करीब 5 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी और करीब 20 साल पहले उसके बेटे संदीप की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसकी एक बेटी है और वह भी शादीशुदा है। जिसकी वजह से वह अपने घर में अकेले रहती है।

ये भी पढ़ें:-

Sonipat News Today: सोनीपत में चाकू गोद कर युवक की हत्या, सुबह झाड़ियां में मिला शव, रात को फोन पर बात करते हुए निकला था घर से

Rohtak News Today: रोहतक में युवक पर अंधाधुंध फायरिंग, नए कानून के तहत मामला दर्ज
Rohtak News Today: अश्लील वीडियो का डर दिखाकर महिला से रेप, जान से मारने दी धमकी, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दर दर भटकने को मजबूर पीड़िता
बहल में 5 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पड़ोसी की छत पर अगले दिन मिला शव, भिवानी पुलिस अधीक्षक पहुंचे गांव , घटनास्थल का किया निरीक्षण ,
इंटरनेट मीडिया पर गैंगस्टर नीरज बवाना और हिमांशु भाऊ हुए आमने-सामने,
Hansi News : दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट,
शिवभक्तों के लिए पुलिस का फरमान, सावन में हरिद्वार व गौमुख जाने वालों के लिए पुलिस का फरमान
हिसार पुलिस बनी फास्ट, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित तक पहुंचने में लग गए 8 साल, एक अब भी फरार ,
कृषि नलकूप उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, किसान 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
Hansi News:दो दोस्तों पर नुकीली चीज से वार, गंभीर रूप से घायल , 

Share this content:

Exit mobile version