Barwala News: drain built a week ago broke, villagers alleged rigging in the construction work.
गांव राजली में पानी निकासी के लिए बनाया गया नाला टूटा हुआ। |
हरियाणा न्यूज टूडे, बरवाला : सरकार और प्रशासन भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करता है, परंतु भ्रष्टाचार कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। ठेकेदार बिल पास करवाने के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को रिश्वत देता है तो उसके बिल पास होते हैं। लेकिन ठेकेदार भी जनता के खून पसीने की कमाई को चूना लगाते हुए निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल कर विकास करने की खानापूर्ति करता है। ऐसा ही एक मामला हिसार जिले के गांव राजली में सामने आया है कि निर्माण कार्य के कुछ दिन बाद ही पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला ढह गया।
नाला टूट जाने पर राजली गांव के ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ठेकेदार पर निम्न स्तर की सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर गांव वालों ने ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। ताकि भविष्य में इस तरह से गांव के विकास के लिए आई ग्रांट को अधिकारी और ठेकेदार चूना ना लगा सकें।
ग्रामीण प्रदीप शास्त्री ने बताया कि विधायक जोगीराम सिहाग ने गांव में पानी निकासी के लिए बनाए जाने वाले नाले का उद्घाटन आठ माह पहले ही कर दिया था। अब नाला बनकर तैयार तो हो गया, लेकिन गांव की गंदे पानी की निकासी से पहले ही नाला टूटकर बिखर गया।
ग्रामीण प्रदीप कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदार से गांव की निकासी के लिए फिरनी सहित नाले का टेंडर दिया था। ठेकेदार ने बिना पैमाइश के नाला बना दिया। प्रदीप शास्त्री का आरोप है कि ठेकेदार ने पानी निकासी के लिए बनाए नाले को बिना पैमाइश के ही बनाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पंघाल रोड से लेकर राजली गांव के डाबड़ा तालाब तक बनाए गए इस नाले में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। राजली गांव के सरपंच प्रतिनिधि वजीर सिंह ने कहा कि नाले में किसी अज्ञात ने पकाने से पहले ही पानी डाला है या जानबूझकर छोड़ा है अभी पता नहीं है। इसमें बारिश से कुछ भी नहीं हुआ था।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Haryana News Today : मुख्यमंत्री 7 मार्च को इस जिले को देंगे 152 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
Hansi News : युवक की गर्दन काटकर नहर में फेंका, पुलिस जांच में जुटी
Haryana News Today: महम चौबीसी के गांव भैणी चंद्रपाल में भाई भतीजों ने की व्यक्ति की हत्या
Haryana News Today : हुक्का पी रहे युवक की गोली मारकर हत्या
Sarpanch Sanjay Duhan Murder Case update
Haryana News Today: अंतरराष्ट्रीय पहलवान अभिषेक पर चलाईं गोलियां
Narnaund News: नारनौंद में युवक पर बाइक सवार युवकों ने किया चाकू से हमला,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.